विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया के सामना होगी श्रीलंका, जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
विश्व कप 2019 के 20वें मुकाबले में 15 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका के लिए यह विश्व कप बेहद खराब जा रहा है क्योंकि उनके दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उन्होंने तीन मेें से दो मुकाबले जीते हैं औऱ जीत के रास्ते पर बने रहना चाहेंगे। आइये जानते हैं कि आंकड़ो में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में कौन आगे है।
विश्व कप में दोनों टीमों के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 46 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,743 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने 31 मैचों में 1,085 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका के लिए विश्व कप में कुमार संगाकारा ने 37 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,532 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मैक्ग्राथ ने 18.19 की औसत और 3.96 की इकॉनमी के साथ 39 मैचों में 71 विकेट झटके थे। श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन विश्व कप में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने 19.63 की औसत और 3.88 की इकॉनमी के साथ 40 मैचों में 68 विकेट झटके थे। वर्तमान समय में मिचेल स्टार्क 12 मैचों में 31 विकेट ले चुके हैं।
केनिंग्टन ओवल: मैदान के आंकड़े
ओवल के मैदान पर वनडे में सर्वोत्तम स्कोर न्यूजीलैंड (398/5) ने जून 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल इंग्लैंड के नाम है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड यहां 103 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इयोन मोर्गेन ने यहां 16 मैचों में सबसे ज़्यादा 630 रन बनाए हैं। कुशल मेंडिस ने यहां तीन मैचों में 177 रन बनाए हैं। जेम्स एंडरसन ने 15 मैचों में यहां सबसे ज़्यादा 30 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां का मौसम ठंडा रहने वाले है जिसके कारण पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेगी। फिलहाल ओवल में बारिश हो रही है और शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इस मैदान पर खेले गए 66 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीते हैं तो वहीं दूसरी पारी में खेलने वाली टीम 39 बार विजयी रही है।