बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने विदेश में नहीं गंवाई कोई टेस्ट सीरीज, जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।
यह बाबर आजम की कप्तानी में खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने विदेश में अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज जीती है।
बाबर के नेतृत्व में पाकिस्तान अब तक विदेशों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
आइए इन सीरीज पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका में पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट को पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता था। उस जीत में शौद शकील नायक रहे थे, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक (208*) लगाया था।
सीरीज का दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने पारी और 222 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था।
कोलंबो में खेले गए उस मैच में अब्दुल्लाह शफीक ने पहली पारी में 201 रन बनाए और पाकिस्तान ने पारी 576 रन पर घोषित की थी।
2021
2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीती 2-0 से सीरीज
पाकिस्तान की टीम बाबर के नेतृत्व में पहली बार 2021 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पारी और 116 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में फवाद आलम ने शतक (140) लगाया था।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पारी और 147 रन से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में आबिद अली ने दोहरा शतक (215) लगाया था।
2021
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रही सीरीज
पाकिस्तान की टीम बाबर की अगुवाई में 2021 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी।
सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को शिकस्त मिली थी। उस मैच में मेजबान टीम ने जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य को 9 विकेट खोकर हासिल किया था।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 109 रन से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में फवाद ने शतक (124) लगाया था और सीरीज 1-1 से बराबरी रही थी।
2021
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से किया क्लीन स्वीप
2021 के अंत में ही पाकिस्तान की टीम बाबर की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर गई थी।
चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में आबिद ने 133 और 91 रन के स्कोर किए थे।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पारी और 8 रन से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने कुल 12 विकेट लिए थे।
2022
श्रीलंका के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रही थी सीरीज
जुलाई 2022 में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी और गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में कप्तान बाबर आजम ने पहली पारी में शतक (119) लगाया था।
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने 246 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया था। उस टेस्ट में धनंजय डी सिल्वा ने दूसरी पारी में शतक (109) लगाया था।