ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से हराया
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया। जीत के साथ कंगारूओं ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त भी बना ली। कंगारूओं ने इंग्लैंड के खिलाफ हिसाब भी चुकता कर दिया, हाल में मेहमानों के हाथों उसे टी-20 सीरीज में 0-2 से हार मिली थी। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 280 रन बनाए। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (94) शतक जमाने से चूक गए, वहीं मार्नस लाबुशाने (58) और मिशेल मार्श (50) ने शानदार अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 208 रन ही बनाए, जिसमें सैम बिलिंग्स (71) का योगदान सर्वाधिक रहा। मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा ने चार-चार विकेट लिए।
स्टार्क ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, 12वीं बार लिए वनडे में चार विकेट
मिचेल स्टार्क की तेज रफ्तार गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए। उन्होंने मैच में आठ ओवर गेंदबाजी करते हुए 47 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले। 5.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले कंगारू गेंदबाजी ने एक मेडन ओवर भी फेंका। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। 200 से ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्टार्क की औसत (22.13) चौथी सबसे बेहतर है।
13वें वनडे शतक से चूके स्टीव स्मिथ
स्मिथ इस मुकाबले में मात्र छह रन से अपने वनडे करियर का 13वां शतक जमाने से चूक गए। हालांकि, इसके बाद भी उनकी पारी टीम के लिए काफी उपयोगी रही। उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन बनाए। इस फॉर्मेट में 33 साल के स्मिथ के अब 138 मैचों में 45.33 की औसत से 4,896 रन हो गए हैं। उनके नाम 12 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं।
स्मिथ ने विशेष क्लब में बनाई जगह
मैच के दौरान ही स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की 328वीं पारी में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया। उनके नाम 87 टेस्ट में 8,161 और 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,008 रन दर्ज हैं। कंगारू बल्लेबाजों में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (27,368), स्टीव वॉ (18,496), एलन बॉर्डर (17,698), माइकल क्लार्क (17,112), डेविड वार्नर (16,612), मार्क वॉ (16,529), एडम गिलक्रिस्ट (15,437), और मैथ्यू हेडन (15,064) के हैं।
आदिल राशिद की जबरदस्त गेंदबाजी, वनडे में चौथे सबसे सफल इंग्लिश गेंदबाज
स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मैच में तीन विकेट विकेट हासिल किए। उन्होंने 5.70 की इकॉनमी से 10 ओवर में 57 रन खर्च किए। कंगारू पारी के 28वें ओवर में लगातार गेंदों पर उन्होंने लाबुशाने (58) और केरी (0) को आउट दिया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ (94) को शतक जमाने से रोक दिया। आदिल (169) ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों में पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) को पीछे छोड़ा।
एडम जैम्पा की गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाते नजर आए अंग्रेज
एडम जैम्पा की फिरकी की आगे अंग्रेज बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए। सभी गेंदबाजों में उनकी गेंदबाजी सबसे किफायती (4.60) रही। उन्होंने 9.5 ओवर में 45 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। 2016 में वनडे डेब्यू करने वाले जैम्पा के नाम इस फॉर्मेट में 74 मैचों में 5.46 की इकॉनमी से 119 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में चार बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं।
जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स के अर्धशतक, अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
जेम्स विंस ने वनडे करियर का तीसरा और सैम बिलिंग्स ने करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया। इन दोनों के अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विंस ने 72 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बिलिंग्स ने 80 गेंदों में 71 रन बनाए, उन्होंने पारी में तीन चौके और दो छक्के जमाए। तीन इंग्लिश बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला और तीन दहाई से ऊपर नहीं जा पाए।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आदिल ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन (168) को भी पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जैम्पा (122) ने वर्तमान कप्तान पैट कमिंस की बराबरी हासिल कर ली है। जोश हेजलवुड (107) इस सूची में पॉल रिफेल (106) को पछाड़कर उनसे आगे निकल गए हैं।