चेतन शर्मा का कुलदीप यादव पर बड़ा बयान, कहा- विश्व कप 2023 में होंगे मुख्य आकर्षण
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। आगामी दिनों में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेगी। भारत के हालिया प्रदर्शन और विश्व कप संभावनाओं पर भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विस्तृत बातचीत की है। उन्होंने खिलाड़ियों की चोटों से लेकर टीम संयोजन जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
इन-फॉर्म बल्लेबाज को बाहर नहीं किया जा सकता- चेतन
चेतन ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, "केएल राहुल ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया, उससे मुझे तो ऐसा लगता है कि बहस खत्म हो गई है। राहुल चौथे नंबर और ईशान किशन 5वें नंबर के लिए फिट बैठते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ईशान बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में 5वें नंबर पर टीम को काफी गहराई देता है। इन-फॉर्म बल्लेबाज को बाहर नहीं किया जा सकता है।"
टीम मैनेजमेंट की योजना अच्छे से क्रियान्वित हो रही है- चेतन
एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर चेतन ने कहा, "अब तक तो सब ठीक है और वह बिल्कुल अच्छा कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने जो योजना बनाई है वह उसे अच्छे से क्रियान्वित कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक, दो और तीन अच्छी फॉर्म में हों ताकि उसके बाद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज उसका फायदा उठा सकें।"
विश्व कप में कुलदीप यादव होंगे एक्स फैक्टर- चेतन
चेतन ने कहा, "आगामी विश्व कप में कुलदीप यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। महत्वपूर्ण मौकों पर आकर टीम के लिए विकेट निकालकर देना उनकी खासियत है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे अनुसार भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण कुलदीप ही होंगे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में विकेट निकालने होंने नहीं तो स्पिनर्स पर अतिरिक्त दबाव आएगा।"
श्रीलंका छुपा रुस्तम साबित होगा- चेतन
विश्व कप के दावेदारों के बारे में चेतन ने कहा, "निश्चित रूप से भारत एक बड़ा दावेदार है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी एक मजबूत टीम नजर आ रही है। इंग्लैंड इस समय अच्छी लय के साथ खेल रही है।" पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कम मत आंकिए क्योंकि हमने पाकिस्तान को काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हुए देखा है। श्रीलंका छुपा रुस्तम साबित होगा क्योंकि उन्हें यहां लगभग समान परिस्थितियां मिलेंगी।"
स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन को देना पड़ा था इस्तीफा
साल की शुरुआत में एक न्यूज चैनल ने चेतन का स्टिंग किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम से जुड़े कई खुलासे किए थे। पिछले साल टी-20 विश्वकप में भारत के बाहर होने के बाद चेतन की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद जनवरी, 2023 में उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी फिटनेस हासिल करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।