Page Loader
विश्व कप के किस्से: जब 4 गेंद पर 1 रन नहीं बना पाई अफ्रीका

विश्व कप के किस्से: जब 4 गेंद पर 1 रन नहीं बना पाई अफ्रीका

लेखन Neeraj Pandey
Jun 17, 2019
04:45 pm

क्या है खबर?

वनडे क्रिकेट में क्रिकेट फैंस को कई यादगार मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन 1999 विश्व कप के सेमीफाइनल जैसा मुकाबला शायद ही किसी ने देखा होगा। 1999 विश्व कप के सेमीफाइनल में आज ही के दिन यानि कि 17 जून को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेहद यादगार मुकाबला खेला गया था। मुकाबला इतना करीबी था कि क्रिकेट फैंस की धड़कनें हर गेंद के साथ ऊपर-नीचे हो रही थीं। जानें, उस मुकाबले की पूरी कहानी।

पहली पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कम स्कोर पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने तीन रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। स्टीव वॉ (56) और माइकल बेवन (62) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया किसी तरह 213 रन बनाने में सफल हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे। अफ्रीका के शॉन पोलाक ने मात्र 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए तो वहीं एलन डोनाल्ड ने भी चार विकेट हासिल किए थे।

दूसरी पारी

जवाब में अफ्रीका ने की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका के लिए हर्शल गिब्स (30) और गैरी किर्स्टन (18) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद मात्र 13 रनों के भीतर चार विकेट गंवाकर अफ्रीका गहरी मुसीबत मेें थी, लेकिन जैक्स कैलिस और जोंटी रोड्स ने शानदार बल्लेबाजी की। कैलिस (53) और रोड्स (43) ने पांचवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। अफ्रीका ने 175 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया।

जीत के करीब

अफ्रीका को चाहिए थे 31 गेंदों में 49 रन

कैलिस और रोड्स जैसे सेट बल्लेबाजों का आउट होना अफ्रीका के लिए परेशानी का सबब था, लेकिन उन्हें मैच जीतने के लिए 31 गेंदों में 49 रनों की ही जरूरत थी और उनके चार विकेट शेष थे। शॉन पोलाक ने 14 गेंदों में 20 रनों की धुंआधार पारी खेली और जब वह आउट हुए थे तो अफ्रीका का स्कोर 183 रन था। मार्क बाउचर भी पांच रन बनाकर आउट हुए और टीम को 10 गेंदों में 18 रन चाहिए थे।

अंतिम ओवर

अफ्रीका नहीं बना सकी चार गेंदों में एक रन

आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और उनका एक विकेट शेष था। लान्स क्लूजनर ने पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर स्कोर बराबर कर दिया। अब अफ्रीका को जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था। ओवर की तीसरी गेंद पर नॉन-स्ट्राइक पर खड़े एलन डोनाल्ड रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन चौथी गेंद वह रन आउट होने से नहीं बच पाए और मैच टाई हो गया।

फाइनल

रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर सिक्स स्टेज में बेहतर नेट रन रेट के साथ अफ्रीका से ऊपर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट मिला। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात्र 132 रनों पर समेट दिया था। शेन वार्न ने चार और ग्लेन मैक्ग्राथ ने दो विकेट हासिल किए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मार्क वॉ (37) और एडम गिलक्रिस्ट (54) की बदौलत फाइनल जीत लिया।