सबसे अच्छी स्पिन खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं रूट- स्टुअर्ट ब्रॉड
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अपनी आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 05 फरवरी से होनी है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि कप्तान जो रूट अगामी टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा ब्रॉड ने रूट को स्पिन खेलने वाला सबसे बेहतर इंग्लिश बल्लेबाज बताया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रूट खेल लेंगे 150 टेस्ट- ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि रूट अपने करियर में 150 टेस्ट खेलने का मुकाम हासिल कर सकते हैं। डेली मेल के मुताबिक उन्होंने कहा, "एक बात मैं कहूंगा कि आप 100 टेस्ट नहीं खेल सकते यदि आप लगातार सुधार नहीं कर रहे हैं और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो निरंतर बेहतर होने के लिए तत्पर होते रहे हैं। उनके अंदर की भूख को देखकर मुझे विश्वास है कि वह 150 टेस्ट खेल लेंगे।"
100 टेस्ट खेलने वाले 15वें इंग्लिश क्रिकेटर बनेंगे रूट
रूट ने अब तक के करियर में 99 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। वह चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट को खेलकर 100 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर हो जाएंगे। बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी एलेस्टर कुक (161) हैं। अगर रूट आगामी सीरीज के चारों मैच खेलते हैं, तो वह इंग्लैंड की ओर से 12वें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे।
सबसे अच्छी स्पिन खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं रूट- ब्रॉड
ब्रॉड ने आगे कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूट भारत की परिस्थितियों में हमारे प्रमुख बल्लेबाज हैं क्योंकि वह बहुत कम ही स्पिनर से आउट होते हैं। वह स्पिन को खेलने वाले सबसे अच्छे इंग्लिश बल्लेबाज हैं और यह टीम के लिए अच्छी बात है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आप किसी भी परिस्थिति में पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाना चाहते हैं तो आपकी टीम में अलग-अलग शैली वाले खिलाड़ी होने जरुरी हैं।"
रूट को 49 बार स्पिन गेंदबाजों ने किया है आउट
जो रूट अब तक 110 बार तेज गेंदबाजों से आउट हुए हैं, जबकि सिर्फ 49 बार ही उनकी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल की है। अपने टेस्ट करियर में रूट ने स्पिन के खिलाफ 44.95 की औसत से 2,203 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें 29 बार आउट किया है। दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों ने 20 बार रूट का विकेट लिया है।
कप्तानी में भी सफल रहे हैं रूट
इसके अलावा ब्रॉड ने रूट की कप्तानी की तारीफ भी की है। उन्होंने आगे कहा, "रूट अभी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कप्तानी करना सीख रहे हैं और उन्होंने काफी सुधार किया है। मिसाल के तौर पर श्रीलंका में उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है और वह हर जगह खेले गए अपने पिछले 10 टेस्ट मैचों में अजेय रहे हैं। बता दें रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने कुल 46 में से 25 टेस्ट जीते हैं।
भारत के खिलाफ ऐसे रहे हैं रूट के आंकड़े
जो रूट ने अपने करियर में 49.39 की औसत से 8,249 टेस्ट रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 49 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। भारत के खिलाफ 16 टेस्ट में रूट ने 56.84 की औसत से 1,421 रन बनाए हैं। वह 79 रन और बनाते ही भारत के खिलाफ 1,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।