Page Loader
स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा, एशेज 2019 में इस तरह डेविड वॉर्नर को रोका

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा, एशेज 2019 में इस तरह डेविड वॉर्नर को रोका

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2020
06:07 pm

क्या है खबर?

डेविड वॉर्नर विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए कुछ सीरीज़ ऐसी होती हैं जिनमें उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। एशेज 2019 में वॉर्नर 10 पारियों में केवल 95 रन ही बना सके थे और इसका सबसे बड़ा कारण स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंदबाजी थी। अब ब्रॉड ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने वॉर्नर को एशेज 2019 में खामोश रखा था।

प्लान

हर गेंद पर स्टंप हिट करने का था प्लान- ब्रॉड

ब्रॉड ने कहा कि वॉर्नर के खिलाफ 8-9 साल खेल चुके होने के बाद उन्हें यह समझ आ गया है कि उनकी लंबाई के कारण वॉर्नर क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करके उनकी गेंदों को कट और स्क्वायर ड्राइव करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने यही कोशिश की कि मैं हर गेंद पर स्टंप को हिट करूंगा। मैंने गेंद को उनके विपरीत स्विंग नहीं कराने का निर्णय लिया क्योंकि इससे उन्हें जगह मिल जाती।"

आपसी बैटल

वॉर्नर के खिलाफ मिल रही थी मुझे बढ़त- ब्रॉड

ब्रॉड ने आगे यह भी कहा कि वॉर्नर काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं और तीसरी पारी के सबसे बेस्ट ओपनर्स में से एक हैं। उन्होंने कहा, "जब मैंने लॉर्ड्स में उन्हें आउट किया और लगातार तीसरी बार उनका विकेट लिया तो मुझे यह एहसास हो गया कि उनके खिलाफ बैटल में मुझे बढ़त मिल रही है।" ब्रॉड ने कहा कि लगातार स्टंप पर गेंदबाजी करने के दौरान वह स्ट्रेट ड्राइव पर ध्यान नहीं देते थे।

जानकारी

10 में से सात बार ब्रॉड का शिकार बने थे वॉर्नर

एशेज 2019 में वॉर्नर पर ब्रॉड का दबदबा इस तरह बना था कि 10 में सात बार उन्हें ब्रॉड ने ही आउट किया। पूरे सीरीज़ में वॉर्नर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था।

सीरीज़ का निर्णय

बराबर रही थी एशेज 2019 सीरीज़

एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने ही 2-2 टेस्ट मैच जीते थे तो वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा था। सीरीज़ ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने Urn अपने पास बनाए रखा था। सीरीज़ में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 774 रन बनाए तो वहीं पैट कमिंस ने सबसे ज़्यादा 29 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए थे।

जानकारी

ऐसा रहा है ब्रॉड का करियर

ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 138 टेस्ट मैच में 485 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 121 वनडे में 178 और 56 टी-20 में 65 विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने 2016 से लिमिटेड ओवर्स का मुकाबला नहीं खेला है।