
मैंने ऐसा प्रदर्शन किया है कि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकता हूं- अश्विन
क्या है खबर?
हाल ही में समाप्त हुआ ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय स्पिनर आर अश्विन के लिए शानदार रहा। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे। खासकर अश्विन ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर दबाव बनाकर रखा।
हालिया दौरे में 12 विकेट लेने वाले अश्विन का मानना है कि वह पिछले कुछ सालों में SENA देशों में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
मैंने ऐसा प्रदर्शन किया है कि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं- अश्विन
अश्विन का मानना है कि उन्होंने पिछले दो सालों में विदेशी दौरों पर सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा, "मैं भारतीय टीम में अपनी जगह के लिए मुकाबला कर रहा हूँ और जब मैं ऐसा कर रहा हूं तो फिर विकेट लेना सबसे जरुरी हो जाता है। अगर पिछले दो सालों के न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों को देखें तो फिर मेरे हिसाब से मैंने इतना किया है कि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं।"
आंकड़े
पिछले दो सालों में अश्विन का SENA देशों में प्रदर्शन
अश्विन ने 2018 से SENA देशों में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 39 विकेट लिए हैं।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट जबकि इंग्लैंड में भी इतने ही टेस्ट मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा अश्विन ने न्यूजीलैंड में खेले गए एक टेस्ट में तीन विकेट और साउथ अफ्रीका में खेले गए दो टेस्ट मैचों में सात विकेट लिए हैं।
बयान
स्मिथ को आउट करना लक्ष्य था- अश्विन
अश्विन ने बताया कि उनका लक्ष्य टेस्ट सीरीज में स्मिथ का विकेट लेना था क्योंकि वह स्पिन बेहतरीन खेलते हैं।
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में ये रिकॉर्ड है कि स्टीव स्मिथ स्पिन गेंदबाजों को अपना विकेट नहीं देते और मैं इसे ही बदलना चाहता था। बहुत लोग बातें कर रहे थे कि स्मिथ को कौन आउट करेगा लेकिन किसी ने मेरे नाम का जिक्र नहीं किया। मैं यह दिखाना चाहता था कि सीरीज के बाद लोग मेरी चर्चा करें।"
प्रदर्शन
अश्विन ने तीन बार लिया स्मिथ का विकेट
अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के तीन मैचों में 28.83 की औसत से 12 विकेट लिए।
इस दौरान उन्होंने तीन बार स्मिथ को आउट किया।
दूसरे मेलबर्न टेस्ट के बाद स्मिथ ने खुद इस बात को स्वीकारा किया था कि वह अश्विन की गेंदबाजी के सामने असहज नजर आए हैं।
हालांकि, तीसरे सिडनी टेस्ट में स्मिथ ने अपनी रणनीति में बदलाव करके अश्विन के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया था।