अगले साल जनवरी में इंग्लैंड करेगी श्रीलंका का दौरा, दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी
इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जनवरी 2021 में श्रीलंका का दौरा करेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें इंग्लैंड का यह दौरा इससे पहले मार्च 2020 में खेला जाना तय था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया था। जनवरी में होने वाले दोनों टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे।
तीन दिन के क्वारंटाइन के बाद प्रैक्टिस कर सकेगी इंग्लैंड टीम बाद
टेस्ट सीरीज के शुरुआत 14 जनवरी को होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट की मेजबानी गाले के हिस्से में आई है। इंग्लैंड की टीम 2 जनवरी को एक चार्टर्ड फ्लाइट से हंबनटोटा के लिए रवाना होगी, जहां मेहमान टीम को क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद इंग्लिश टीम महिंद्रा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग और अभ्यास कर सकेगी।
इसी महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी श्रीलंका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले इस महीने के अंत में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां उसे 26 दिसंबर से 07 जनवरी के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
कोरोना के कारण सम्भव नहीं हो सकी थी टेस्ट सीरीज
इससे पहले जब इंग्लैंड की टीम फरवरी-मार्च 2020 में श्रीलंका में ही मौजूद थी और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेल रही थी, तभी कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी। इस बीच वैश्विक महामारी के बढ़ते असर के कारण टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड की टीम वापस अपने देश लौट गई थी। जिसके बाद से ही दोनों क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को फिर से आयोजित करवाने पर विचार कर रहे थे।
इससे पहले बांग्लादेश के साथ सीरीज पर विचार कर रहा था श्रीलंका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही श्रीलंका में कोरोना महामारी के अंतराल के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। इससे पहले श्रीलंका अपनी मेजबानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज आयोजित करने पर विचार कर रहा था। लेकिन यह सीरीज तय नहीं हो पाई, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड का पालन करने से मना कर दिया और SLC से सीरीज को आगे टालने के लिए कह दिया।
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
2 जनवरी: इंग्लैंड टीम लंदन से हंबनटोटा के लिए रवाना होगी। 5-9 जनवरी: हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग और अभ्यास करेगी। 14-18 जनवरी: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गाले। 22-26 जनवरी: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गाले। 27 जनवरी: श्रीलंका से इंग्लैंड की घर वापसी।