
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज़ में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आठ जुलाई से शुरु हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली हैं।
महामारी को देखते हुए पूरी सीरीज़ खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।
दो बड़ी टीमों के बीच होने वाले इस सीरीज़ में कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं। एक नजर डालते हैं इस सीरीज़ में बन या टूट सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
जो रूट
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं रूट
जो रूट सीरीज़ का पहला टेस्ट मिस करेंगे क्योंकि उनकी पत्नी उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट ने नौ टेस्ट मैचों में 57.35 की औसत के साथ 803 रन बनाए हैं।
कैरेबियन टीम के खिलाफ 1,000 टेस्ट पूरा करने के लिए रूट को 197 रनों की जरूरत होगी।
यदि वह ऐसा करने में सफल रहे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन
टेस्ट सीरीज़ में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं एंडरसन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने 22.15 की औसत के साथ 82 विकेट लिए हैं।
पांच विकेट लेने के साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन जाएंगे।
फ्रेड ट्रूमैन ने अब तक सबसे ज़्यादा 86 टेस्ट विकेट लिए हैं।
यदि एंडरसन 18 विकेट लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैचों में ऐसा करने वाले वह छठे गेंदबाज बन जाएंगे।
जानकारी
गॉवर से आगे निकल सकते हैं रूट
रूट ने टेस्ट करियर में 48.40 की औसत के साथ 7,599 रन बनाए हैं। 26 रन बनाकर वह कोलिन काउड्रे (7,624) से आगे निकल सकते हैं। दो शतक लगाने के साथ ही रूट पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज डेविड गॉवर (18) से आगे निकल जाएंगे।
एंडरसन और ब्रॉड
यूनिक क्लब में पहुंच सकते हैं एंडरसन और ब्रॉड
एंडरसन ने टेस्ट करियर में 26.83 की औसत के साथ 584 विकेट लिए हैं।
16 विकेट लेने के साथ ही वह टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे कर लेंगे।
वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन सकते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट लेने वाला दूसरा इंग्लिश तेज गेंदबाज बनने के लिए केवल 15 विकेट की जरूरत है।
केमार रोच
एंडी रॉबर्ट्स को पीछे छोड़ सकते हैं केमार रोच
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने अब तक 193 टेस्ट विकेट लिए हैं।
उन्हें 200 टेस्ट विकेट लेने वाला नौवां कैरेबियन गेंदबाज बनने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है।
रोच यदि 10 विकेट ले लेते हैं तो वह टेस्ट में एंडी रॉबर्ट्स (202) को पीछे छोड़ सकते हैं।
क्रेग ब्रेथवेट (3,496) को टेस्ट रन के मामले में ड्वेन ब्रावो (3,506) को पीछे छोड़ने के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है।