लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच इंग्लैंड ने रद्द किया दक्षिण अफ्रीका दौरा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद हो गया है। बीते चार दिन में वनडे सीरीज के मैचों को तीन बार रिशेड्यूल किया गया था। दोनों टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के कारण पहले वनडे को पहले स्थगित और फिर रद्द कर दिया गया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त रूप से अपने बयान जारी करके इस फैसले के बारे में बताया है।
हालिया घटनाओं के बाद यह लिया गया उचित और जिम्मेदाराना निर्णय- CSA
CSA के कार्यकारी CEO कुगैंड्री गोवेंडर ने कहा, "हाल में हुई घटनाओं में शामिल रहे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को हम या ECB के लोग हल्के में नहीं लेते हैं। दौरे को रद्द करना इस घटना के लिए उठाया गया सबसे उचित और जिम्मेदाराना कदम है।" ECB के चीफ एक्सीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित थे और उनकी सलामती के लिए ही दौरे को रद्द किया गया है।
दौरे का रद्द होना हो सकता है CSA के लिए भारी झटका
दोनो टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज शेड्यूल पर खेली गई थी, लेकिन वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला जा सका। इस दौरे का रद्द होना CSA के लिए काफी भारी झटका है क्योंकि आने वाले महीनों में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों को उनके यहां आना है। इंग्लैंड टीम की हालत देखने के बाद अब टीमें दौरे पर आने से पहले विचार जरूर करेंगी।
यह है दक्षिण अफ्रीका के आगामी घरेलू दौरों का कार्यक्रम
26 दिसंबर से 07 जनवरी के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आने वाली है। यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका आ सकती है। पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका आएगी। इन दौरों का कार्यक्रम तय समय पर घोषित किया जाएगा।
न्यूजीलैंड दौरे पर कोरोना पॉजिटिव मिले थे 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी
न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम के छह खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद चार और खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसमें से तीन छठे दिन की टेस्टिंग में पॉजिटिव मिले थे। 10 खिलाड़ियों के पॉजिटिव मिलने के कारण टीम को ट्रेनिंग की छूट नहीं मिली थी। फिलहाल फाइनल टेस्टिंग में पूरी टीम निगेटिव पाई गई है और मंगलवार से वे ट्रेनिंग शुरु करेंगे।