Page Loader
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीती

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीती

Jan 25, 2021
05:57 pm

क्या है खबर?

गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है। चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 126 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने डोमिनिक सिबली (56*) और जोस बटलर (46*) की मदद से चार विकेट खोकर हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकार्ड्स पर।

डाटा

श्रीलंका के लसिथ एम्बुलदेनिया ने लिए दस विकेट

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लसिथ एम्बुलदेनिया ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट हासिल किए। पहली पारी में सात विकेट लेने वाले एम्बुलदेनिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने दूसरी पारी में 40 रन बनाए।

जो रूट

चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट

पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रूट ने दूसरे मैच की पहली पारी में 186 रन बनाए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की ओर से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन (8,249) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश कप्तान दोहरा शतक बनाने से चूक गए और रन आउट हुए। वह अपने टेस्ट करियर में आठवीं बार रन आउट हुए और सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने।

रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट में बना ये अनोखा रिकॉर्ड

श्रीलंका की टीम के पहली पारी में 10 विकेट तेज गेंदबाजों (जेम्स एंडरसन-6, मार्क वुड-3 और सैम कर्रन-1) ने हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में पूरी श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों (डॉम बेस-4, जैक लीच-4 और जो रूट-2) से आउट हुई। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है जब दोनों पारियों में पूरी टीम सिर्फ एक ही तरह के गेंदबाजों से आउट हुई हो।

जेम्स एंडरसन

एंडरसन ने बनाए थे ये रिकार्ड्स

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट हासिल किए। इस दौरान एंडरसन ने 30वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट (फाइव-विकेट हॉल) लेने का कारनामा किया है। ऐसा कारनामा करने वाले एंडरसन पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज और विश्व के दूसरे तेज गेंदबाज बने। इसके अलावा यह उनका श्रीलंका के खिलाफ और विदेशी जमीं पर बेस्ट प्रदर्शन (6/40) भी बन गया है।

एंजेलो मैथ्यूज

मैथ्यूज ने हासिल की ये उपलब्धि

अपना 88वां टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यूज ने पहली पारी में 110 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भारत के चेतेश्वर पुजारा (6,111) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स (6,167) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर 3,300 रनों का आंकड़ा भी पार किया। गाले में यह मैथ्यूज का पहला टेस्ट शतक था। इस मैदान पर अपना पहला शतक लगाने के लिए उन्होंने 34 पारियां खेली।

जैक लीच

लीच बने श्रीलंका में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज

पूरी सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। जहां इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस और जैक लीच ने कमाल किया तो दूसरी तरफ लसिथ एम्बुलदेनिया ने उम्दा गेंदबाजी की। दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले लीच (28 विकेटों के साथ) श्रीलंका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में पूर्व खिलाड़ी एश्ले गाइल्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका में 25 विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

पहले खेलते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (110) के शतक की बदौलत 381 रन बनाए। उनके अलावा डिकवेला (92) और दिलरुवान परेरा (67) ने भी अहम योगदान दिया। जवाब में कप्तान रूट (186) के बड़े शतक के बावजूद इंग्लैंड सिर्फ 344 रन ही बना सकी। 37 रनों की बढ़त हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 126 रन पर ही ढेर हो गई। अंत में 164 रनों के लक्ष्य हासिल करके इंग्लैंड ने सीरीज में कब्जा जमाया।