दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज रद्द होने से नाखुश हैं पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन

हाल ही में इंग्लैंड टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। लगातार आ रहे कोरोना केस के चलते यह निर्णय लिया गया है। रद्द हुई वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (04 दिसंबर) से होनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मैच को रविवार को शिफ्ट किया गया और बाद में दौरा ही रद्द कर दिया गया। इस बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन इस घटनाक्रम से नाखुश दिखे हैं।
पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने वनडे सीरीज के रद्द होने पर हैरानगी जताई है। न्यूज 18 के मुताबिक हुसैन ने कहा, "कुछ सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए। यह बहुत ही अजीब सी घटना है कि इंग्लैंड का स्क्वाड, जो दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान कोविड से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ था, अपना सामान लेकर वापस घर चला गया है। जबकि उसे अभी तीन मैच खेलने थे।"
हुसैन ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, "यहां कुछ विचित्र बातें हुई हैं। एक बार जब इंग्लैंड ने सोमवार को कहा था कि वे सीरीज पूरी नहीं खेलेंगे तो मुझे लगा कि वे अपनी चार्टर फ्लाइट से तुरंत यहां से अपने देश निकल जाएंगे, लेकिन वह उस बबल में रहे, जो गुरुवार तक हट चुका था।" उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या प्रभावित होटल में रहने की तुलना में बाहर निकलना और खेलना बेहतर नहीं होगा?
27 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था। तीनो मैचों में इंग्लैंड ने स्कोर का पीछा किया था और जीत दर्ज की थी। डेविड मलान ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए जिसमें 99* का स्कोर भी शामिल था। इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी।
इस दौरे का रद्द होना CSA के लिए भारी झटका है, क्योंकि आगामी महीनों में बड़ी टीमों ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। 26 दिसंबर से 07 जनवरी के बीच श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आने वाली है। वहीं फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका आ सकती है। पाकिस्तान तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए अप्रैल 2021 में यहां आएगी।