#Alvida2018: 2018 की वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम, जिसे हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा

क्रिकेट को और रोमांचित बनाने के लिए 1971 में वनडे क्रिकेट की शुरूआत की गई। क्रिकेट के इस प्रारूप से पहले सिर्फ टेस्ट क्रिकेट को ही ICC से मान्यता प्राप्त थी। क्रिकेट के बदलते स्वरूप को लोगों ने बहुत प्यार दिया और देखते ही देखते यह फॉर्मेट पूरी दुनिया में विख्यात हो गया। वनडे फॉर्मेट ने भी क्रिकेट को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं। आज हम आपको इस साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम बताने जा रहें हैं।
2018 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का चयन हमनें खिलाड़ियों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, उनकी मौजूदा रैंकिंग और इस साल के उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। इस साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज़ पाकिस्तान के फखर ज़मान और भारत के रोहित शर्मा होंगे। ज़मान ने इस साल 17 वनडे मैचों में 67.30 की औसत से 875 रन बनाएं हैं। वहीं रोहित ने 19 मैचों में 73.57 की औसत से 1030 रन बनाएं हैं।
इस टीम में नंबर तीन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, नंबर चार पर इंग्लैंड के जो रूट और पांच नंबर पर इंग्लैंड के ही इयोन मोर्गन खेलेंगे। कोहली ने इस साल सबसे ज़्यादा 14 वनडे मैचों में 133.55 की औसत से 1,202 रन बनाएं हैं। रूट के नाम 24 मैचों में 59.12 का औसत से 946 रन हैं। वहीं मोर्गन के नाम इस साल 22 मैचों में 42 की औसत से 756 रन हैं।
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं सात नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। जॉनी बेयरस्टो ने इस साल वनडे क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है। बेयरस्टो ने इस साल 22 वनडे मैचों में 46.59 की औसत से 1025 रन बनाएं हैं। स्टोइनिस ने इस साल 13 मैचों में 376 रन बनाएं और साथ ही 13 विकेट भी लिए हैं।
2018 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के कुलदीप यादव के ज़िम्मे होगी। राशिद ने इस साल सबसे ज़्यादा 20 वनडे मैचों में 48 और कुलदीप ने 19 मैचों में 45 विकेट लिए हैं। इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेदारी भारत के बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा के नाम होगी। इस साल बुमराह ने 13 मैचों में 22 और रबाडा ने 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
2018 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम- रोहित शर्मा, फखर ज़मान, विराट कोहली, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, राशिद खान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, कगीसो रबाडा