ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टला
पहली बार खेली जा रही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टाल दिया गया है। अब यह खिताबी मुकाबला 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। बता दें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह मैच 10 से 14 जून को होना था। ANI के अनुसार यह फैसला आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की मौजूदा स्थिति
नए नियमों के अनुसार जिन दो टीमों के अंक प्रतिशत ज्यादा होंगे वह फ़ाइनल का टिकट हासिल करेंगी। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराने के बाद भारत इस समय 71.7 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसके 70 प्रतिशत अंक हैं। इस सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया (69.2 प्रतिशत) और इंग्लैंड (68.7 प्रतिशत) है। बाकि बची टीमें लगभग फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।
18 से 22 जून को होगा फाइनल
ANI के मुताबिक टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और IPL 2021 के संभावित फाइनल के बीच निकटता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, अभी IPL के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में IPL के व्यस्त कार्यक्रम और कोरोना के बीच बायो-बबल जैसी चुनौतियों के चलते भी फाइनल स्थगित कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के तहत फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा जबकि 23 जून रिजर्व डे रखा गया है।
ICC ने पिछले साल बदले थे नियम
बीते साल कोरोना महामारी के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कई मुकाबले नहीं खेले जा सके। इसके बाद ICC ने नियमों में बदलाव किये जिससे भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा था। नए नियमों के अनुसार टीमों द्वारा हासिल किए गए अंकों के प्रतिशत के आधार पर दोनों फाइनलिस्ट तय होंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली इन बदलावों से खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने इस फैसले को भ्रमित करने वाला बताया था।
फाइनल की प्रबल दावेदार है भारत
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत की फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है। इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में यदि वे 2-0 से भी हराते हैं तो भी उनका फाइनल में जाना लगभग तय है। बता दें 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज में बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे।