एशिया कप 2023: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े
भारत में इसी साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस मेगा आयोजन की तैयारी के लिहाज से एशिया कप 2023 टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। पूरे 5 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा। यहां ध्यान देने वाले बात ये है कि एशिया कप (वनडे) के अधिकांश रिकॉर्ड्स श्रीलंकाई खिलाड़ियों के ही नाम दर्ज हैं। आइए एशिया कप के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप (वनडे) में सबसे अधिक रन
एशिया कप में अब तक 2 ही खिलाड़ियों ने 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। खास बात यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका से हैं। पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (25 मैच, 1,220 रन) के नाम टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनके बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं जिन्होंने 24 मैचों में 1,075 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (23 मैच, 971 रन) का नाम है।
एशिया कप (वनडे) में सबसे अधिक शतक
इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक जमाने में भी श्रीलंकाई का ही दबदबा नजर आता है। जयसूर्या इस टूर्नामेंट में 6 शतक जमाकर सूची में पहले नंबर पर हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर संगाकारा का नाम है जिन्होंने 4 शतक जमाए हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 2 बल्लेबाज हैं। भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने इस टूर्नामेंट में 3-3 शतक जमाए हैं।
संगाकारा के नाम सर्वाधिक बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा के नाम एशिया कप में सबसे अधिक बार 50 से अधिक के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 12 बार यह कारनामा किया है। खास बात यह है कि अन्य बल्लेबाज 10 बार भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं। दूससे नंबर पर संयुक्त रूप से तेंदुलकर और जयसूर्या का नाम है। दोनों ने ही एशिया कप में 9-9 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।
एशिया कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
एशिया कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही जयसूर्या के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान में आयोजित हुए एशिया कप में 5 मैचों में 75.59 की औसत से 378 रन बनाए थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। उन्होंने एशिया कप 2008 में खेले गए 6 मैचों में 74.40 की औसत से 372 रन बनाए थे।
एशिया कप (वनडे) में सबसे अधिक विकेट
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भी श्रीलंकाई गेंदबाज ही सबसे आगे रहे हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है। उन्होंने 24 मैचों में 28.83 की औसत से 30 विकेट लिए थे। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः श्रीलंका के ही पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा (29) और अजंता मेंडिस (26) ने कब्जा जमा रखा है।