#BirthdaySpecial: 51वां जन्मदिन मना रहे सनथ जयसूर्या के अदभुत रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
श्रीलंका के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान सनथ जयसूर्या मंगलवार को 51 साल के हो गए हैं।
जयसूर्या 1996 विश्वकप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा रहे थे और उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी की परिभाषा बदलने का काम किया था।
अपने करियर में 445 वनडे और 110 टेस्ट खेलने वाले जयसूर्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
एक नजर जयसूर्या के पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर।
#1
वनडे में 10,000 रन और 300 से ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी
जयसूर्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 445 मैचों में 13,340 रन बनाने के अलावा 323 विकेट भी हासिल किए।
वनडे में 10,000 या उससे ज़्यादा रन बनाने और 300 से ज़्यादा विकेट लेने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।
जैक्स कैलिस ने 328 मैचों में 11,579 रन बनाए हैं, लेकिन 273 विकेट ही ले सके हैं।
#2
वनडे और टेस्ट दोनों में श्रीलंका के लिए जयसूर्या के नाम है रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी
टेस्ट में जयसूर्या ने पहले विकेट के लिए मर्वन अटापट्टू के साथ 335 और दूसरे विकेट के लिए रोशन महानमा के साथ 576 रनों की साझेदारी की है।
अब तक यह टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए पहले और दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
वनडे में जयसूर्या ने उपुल थरंगा के साथ पहले विकेट के लिए 286 और पांचवें विकेट के लिए रसेल अर्नाल्ड के साथ 166 रनों की साझेदारी की जो अब तक रिकॉर्ड साझेदारी है।
#3
वनडे में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं जयसूर्या
वनडे क्रिकेट में रन बनाने और विकेट लेने के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाने वाले जयसूर्या के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है।
वनडे क्रिकेट में जयसूर्या सबसे ज़्यादा 34 बार खाता खोले बिना आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
जयसूर्या के बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी सबसे ज़्यादा 30 बार और पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (28) बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं।
#4
टेस्ट में जयसूर्या के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
जयसूर्या ने 1997 में भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 571 रन बनाए थे।
एक टेस्ट सीरीज़ में यह अब तक किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।
जयसूर्या ने भारत के खिलाफ ही रोशन महानमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे और यह इकलौता मौका है जब किसी टीम ने बिना विकेट गंवाए दो दिन तक बल्लेबाजी की है।
#5
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले श्रीलंकाई हैं जयसूर्या
जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 340 रनों की पारी खेली थी जो अब भी टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए खेली गई दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।
वनडे क्रिकेट में जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा 28 शतक और तीसरे सबसे ज़्यादा 68 अर्धशतक लगाए हैं।
जयसूर्या के वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले श्रीलंकाई होने का रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है क्योंकि वर्तमान समय में कुशल परेरा ने सबसे ज़्यादा पांच शतक लगाए हैं।