वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। उस मैच में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम को हार मिली थी। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है और अब आखिरी मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित और कोहली की वापसी हो सकती है। अब तक दोनों वनडे मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। मेहमान टीम हर हाल में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के पास भारत को सीरीज में हराने का सुनहरा मौका है। मेजबान टीम से कप्तान शाई होप के बल्ले से रन निकले हैं। दूसरे वनडे के दौरान गेंदबाजी में गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की है। मेजबान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथानाजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और जेडेन सील्स।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 141 वनडे में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से भारत ने 71 मैच जीते हैं और 64 में हार झेली है। भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने मेजबान कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अपनी पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजर
मौजूदा सीरीज में भले ही भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान होप भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में 63* रन की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। स्पिनर कुलदीप यादव और गुडाकेश मोती के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट लिए हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: शाई होप (उपकप्तान) और ईशान किशन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, ब्रैंडन किंग, शुभमन गिल (कप्तान) और शिमरोन हेटमायर। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर। गेंदबाज: गुडाकेश मोती, अलजारी जोसेफ और कुलदीप यादव। वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला यह मैच 1 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से फैन कोड, दूरदर्शन नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।