वेस्टइंडीज बनाम भारत: गुडाकेश मोती ने की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया। विंडीज गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। गुडाकेश मोती ने 9.5 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोती ने अपने वनडे करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 16 जुलाई, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
मोती ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था डेब्यू
मोती ने शुभमन गिल (34) को अल्जारी जोसेफ, सूर्यकुमार यादव (24) को एलिक अथानजे और मुकेश कुमार (6) को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपने करियर में 6 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 15.08 की औसत और 3.70 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 10 जुलाई, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उस मुकाबले में मोती ने 9 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया था।