वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए रुतुराज, क्या तीसरे वनडे में मिलेगा मौका?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और वनडे सीरीज के 2 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। वनडे सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक मौका नहीं मिला है। ऐसे में तीसरे वनडे में उनका इंतजार खत्म हो सकता है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वनडे टीम में क्यों नहीं मिली रुतुराज को जगह?
भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तैयारी कर रही है। विश्व कप के समय ही एशियन गेम्स भी खेले जाने हैं। रुतुराज टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं। ऐसे में विश्व कप की टीम में उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। यही कारण हो सकता है कि उन्हें वनडे मैचों में मौका नहीं मिला। हालांकि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी वनडे सीरीज में अच्छी नहीं रही है। ऐसे में वह तीसरे वनडे में नजर आ सकते हैं।
किस खिलाड़ी की जगह रुतुराज को मिल सकता है मौका?
सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 19 रन बनाए और दूसरे वनडे मुकाबले में 24 रन की पारी खेली। वनडे में सूर्यकुमार ने 25 मैच खेले हैं और सिर्फ 23.80 की औसत से 476 रन बना पाए हैं। इस साल उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 11.50 की औसत से सिर्फ 92 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी जगह रुतुराज को आखिरी वनडे में मौका मिल सकता है।
भारत के लिए रुतुराज ने खेला है सिर्फ एक वनडे मैच
रुतुराज ने भारतीय टीम के लिए पहला मैच साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले के बाद उन्हें अब तक एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने पहले मैच में 19 रन की पारी खेली थी। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में वह भारत के लिए 9 मैच खेल चुके हैं और 16.87 की औसत के साथ 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 123.85 की रही है।
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है रुतुराज का प्रदर्शन?
लिस्ट-A क्रिकेट में रुतुराज का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक 72 मुकाबले खेले हैं और इसकी 71 पारियों में 61.12 की उम्दा औसत के साथ 4,034 रन बनाए हैं। उन्होंने 101.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 220 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रुतुराज ने 28 मैच खेले हैं और 42.19 की शानदार औसत के साथ 1,941 रन बनाए हैं।