एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में बनाई जगह
महिलाओं के एशिया कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 122/6 का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम से हर्षिता मदावि ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 121/6 का स्कोर ही बना सकी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रोमांचक मुकाबले में जीती श्रीलंका टीम
श्रीलंका ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आई मदावि ने 41 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान ने नशरा संधू ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में पाकिस्तान ने शुरुआती छह ओवरों के बाद 47/1 का स्कोर बनाया। वहीं मारूफ ने कप्तानी पारी खेली लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजों ने निराश किया और पाकिस्तान मैच हार गई।
2,500 रन पूरे करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनी मारूफ
मारूफ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,500 रन पूरे किए हैं और ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली बल्लेबाज बन गई है। उनके अब 124 मैचों में 27.22 की औसत और 90.76 की स्ट्राइक रेट से 2,505 रन हो गए हैं।
राणावीरा ने की उम्दा गेंदबाजी
शानदार लय में चल रही इनोका राणावीरा ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक मेडेन ओवर भी फेंका। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने मौजूदा एशिया कप में सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वह दीप्ति शर्मा (13) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है। राणावीरा ने अब तक 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट ले लिए हैं।
ऐसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन
श्रीलंका को अपने पहले मैच भारत के खिलाफ 41 रनों से शिकस्त मिली थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीते। उन्होंनेUAE, थाईलैंड, मलेशिया और बांग्लादेश को हराया। हालांकि, अपने छठे मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं छह में से चार मैच जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और जीत दर्ज करके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
फाइनल में भारत से भिड़ेगी श्रीलंका
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। बता दें भारत ने पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराया था।