
एशिया कप 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लगातार तीसरी जीत, UAE को हराया
क्या है खबर?
महिलाओं के एशिया कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।
भारत ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) महिला क्रिकेट टीम को 104 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।
UAE की ये लगातार दूसरी हार है, पहले मुकाबले में टीम को श्रीलंका के हाथों 11 रन से शिकस्त मिली थी।
आइये जानते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में।
लेखा-जोखा
भारतीय टीम ने दर्ज की आसान जीत
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन बनाए।
जेमिमा रोड्रिगेज (75*) और दीप्ति शर्मा (64) ने टीम के लिए उल्लेखनीय पारियां खेलीं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 गेंदों में 128 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
जवाबी पारी खेलते हुए UAE पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद चार विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सर्वाधिक रन कविशा इगोडागे (30*) ने बनाए।
अर्धशतक
जेमिमा और दीप्ति के शानदार अर्धशतक
भारत की शुरुआत खराब रही और प्रमुख बल्लेबाज (मेघना 10, रिचा 0, हेमलता दो) सस्ते में चलते बनी।
इसके बाद दीप्ति और जेमिमा ने मोर्चा संभालते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दीप्ति ने 130.61 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों में 64 रन बनाए, इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।
जेमिमा ने 11 चौकों के सहारे 45 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने विरोधियों को सस्ते में समेटा
भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए UAE की बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया।
टीम ने दूसरे ओवर तक ही पांच रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे।
पहले ही ओवर में ओपनर तीरथा (एक) रन आउट हुई, उसके बाद दूसरे ओवर में ईशा (चार) को राजेश्वरी ने चलता किया। उसी ओवर में नताशा भी बिना खाता खोले चलती बनी।
इगोडागे-खुशी (29) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला।
रिकॉर्ड
मैच में बने ये रिकॉर्ड
दीप्ति ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वोच्च पारी (64) खेली। ये उनका इस फॉर्मेट में पहला अर्धशतक भी रहा।
जेमिमा ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना नौवां अर्धशतक जमाया।
राजेश्वरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की छठी सबसे ज्यादा विकेट (48) लेने गेंदबाज बन गई हैं।
छाया मुगल क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में UAE की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (29) लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने वैश्नवी महेश (28) को पीछे छोड़ा।