दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। इससे पहले 27 जुलाई को इसी मैदान पर खेला गया पहला मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 40.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से ईशान किशन (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शाई होप ने सर्वाधिक 63* रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर (3) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
वेस्टइंडीज ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत ठिक-ठाक रही। पहले विकेट के लिए काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने 50 गेंदों में 53 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद लड़खड़ाती हुई नजर आई और एक के बाद एक कई विकेट गंवा दिए। किंग (15), मेयर्स (36), एलिक अथानाजे (6) और शिमरोन हेटमायर (9) जल्दी आउट हो गए। 5वें विकेट के लिए होप और केसी कार्टी (48) ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिला दी।
होप ने जमाया वनडे करियर का 24वां अर्धशतक
होप ने इस मुकाबले में अपनी काबिलियत का उत्तम उदाहरण पेश करते हुए टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 78.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 63* रन बनाए। इस पारी में उनके 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 24वां अर्धशतक रहा। अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 70 गेंदें खेलीं। होप वेस्टइंडीज की ओर से इस फॉर्मेट में 11वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बेहद लचर रही भारत की बल्लेबाजी
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। हद तो तब हो गई जब टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी साधारण स्कोर पर ही सिमट गई। किशन और शुभमन गिल (34) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। हालांकि, इसके बाद लगातार विकेट पतन होने से टीम अंत तक नहीं उबर पाई। संजू सैमसन (9), कप्तान हार्दिक पांड्या (7), सूर्यकुमार यादव (24) और रविंद्र जडेजा (10) ने निराश किया।
किशन ने जमाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक
भारतीय पारी में किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ लाज बचाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में उनके 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दूसरे सर्वाधिक 50 प्लस के स्कोर (2) बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (3) इस मामले में पहले नंबर पर हैं।
गिल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,500 रन पूरे
इस मैच के दौरान ही युवा बल्लेबाज गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के अपने 2,500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44.21 की औसत से 2,520 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 26 मैचों में 1,352 रन बनाए हैं। 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह अब तक 202 रन बना चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 18 मैचों में 966 रन बनाए हैं।