इंजमाम उल हक ने बताए तीन अलग-अलग दौर के बल्लेबाजों के नाम, जिन्होंने बदल दिया क्रिकेट
क्रिकेट का खेल लंबे समय से चला आ रहा है और हर दशक में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जिसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होती हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने तीन अलग-अलग दौर के बल्लेबाजों का नाम लेते हुए उन्हें क्रिकेट के खेल को बदलने वाला बताया है। आइए जानते हैं कि वो कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंजमाम के मुताबिक क्रिकेट के खेल को बदला।
रिचर्ड्स ने सिखाया तेज गेंदबाजों को फ्रंट-फुट पर खेलना- इंजमाम
इंजमाम ने अपने यूट्यब चैनल के वीडियो में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम सबसे पहले लिया। उन्होंने कहा, "काफी सालों पहले रिचर्ड्स ने क्रिकेट को बदलने का काम किया। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।"
जयसूर्या ने बदली पहले 15 ओवरों में बल्लेबाजी की परिभाषा- इंजमाम
इंजमाम ने क्रिकेट में बदलाव लाने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंर सनथ जयसूर्या को बताया। उन्होंने कहा, "उन्होंने तेज गेंदबाजों को पहले 15 ओवर में आक्रमण करने का निर्णय लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को विशुद्ध बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पहले 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।"
डिविलियर्स ने तीसरी बार क्रिकेट को बदला- इंजमाम
इंजमाम ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को तीसरी बार क्रिकेट को बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा, "क्रिकेट को तीसरी बार बदलने वाला खिलाड़ी एबी डिविलियर्स है। आज के समय में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डिविलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरु कर दिए।"
ऐसा रहा है तीनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट में 50.23 की औसत के साथ 8,540 और 187 वनडे में 47 की औसत के साथ 6,721 रन बनाए हैं। जयसुर्या ने 110 टेस्ट में 6,973 और 445 वनडे में 13,340 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 98 और वनडे में 323 विकेट भी लिए हैं। डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8,765 और 228 वनडे में 9,577 रन बनाए हैं। उन्होंने 78 टी-20 में 1,673 रन बनाए हैं।