LOADING...
एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: वार्नर-ख्वाजा ने दिलाई जोरदार शुरुआत, चौथे दिन रोचक हुआ मुकाबला
अर्धशतक लगाकर क्रीज पर बने हुए हैं वार्नर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: वार्नर-ख्वाजा ने दिलाई जोरदार शुरुआत, चौथे दिन रोचक हुआ मुकाबला

Jul 30, 2023
09:33 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 का पांचवां टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए मिले 384 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 135 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 249 रन की दरकार है। क्रीज पर इस समय डेविड वार्नर (58*) और उस्मान ख्वाजा (69*) बने हुए हैं। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 395 रन, दिया विशाल लक्ष्य  

कल के स्कोर 389/9 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनुभवी जेम्स एंडरसन (8) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड 8 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी ने 4-4 विकेट लिए। इनके अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के खाते में 1-1 विकेट आए।

साझेदारी 

वार्नर और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जोरदार शुरुआत 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को वार्नर और ख्वाजा ने जोरदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर 135 रन की साझेदारी कर ली है। इस बीच वार्नर ने अपना 36वां अर्धशतक लगाया और दिन के खेल की समाप्ति तक 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे छोर से ख्वाजा 24वां अर्धशतक लगाते हुए 69 रन बनाकर नाबाद हैं। इस दौरान ख्वाजा ने अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं।

आंकड़े 

5,000 टेस्ट रन वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई बने ख्वाजा 

अब ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अब तक एक दशक से लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 66 टेस्ट की 117 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। इस दौरान उनका औसत लगभग 47 का रहा है। वह स्टीव स्मिथ और वार्नर के बाद फिलहाल तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं।

जानकारी

वार्नर ने हासिल की ये उपलब्धि 

यह 25वां मौका है, जब वार्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज शतकीय साझेदारी की है। वह सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में जैक हॉब्स (24), ग्रीम स्मिथ (24), एलिस्टर कुक (24), माइकल आथर्टन (23) और सहवाग (23) शामिल हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अपने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन अब तक कोई सफलता हासिल नहीं कर सका। मार्क वुड ने सबसे कम 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए। जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 10 ओवर किए, जिसमें बिना विकेट लिए 34 रन दिए। मैच का आखिरी सत्र बारिश के खलल के कारण नहीं खेला जा सका। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक 38 ओवर बल्लेबाजी कर ली है।