
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इजाज बट का 85 वर्ष की उम्र में निधन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष इजाज बट का गुरुवार को 85 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया।
PCB ने 2008 से 2011 तक बोर्ड के अध्यक्ष रहे बट के निधन की खबर पर दुख व्यक्त किया है।
PCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा, "पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व PCB अध्यक्ष इजाज बट के निधन की खबर से बोर्ड दुखी है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना है।"
प्रदर्शन
बट ने अपने करियर में खेले 8 टेस्ट मुकाबले
विकेटकीपर-बल्लेबाज बट ने 20 फरवरी, 1959 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उन्होंने 8 टेस्ट की 16 पारियों में 19.92 की औसत से 279 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया।
क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन था।
उन्होंने 67 प्रथम श्रेणी मैच की 120 पारियों में 34.30 की औसत से 3,842 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक और 7 शतक भी लगाए।