वेस्टइंडीज बनाम भारत: ब्रैंडन किंग के वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज किंग ने शनिवार को अपने वनडे करियर में 1,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, किंग इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 23 गेंदों में 15 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए।
आइए किंग के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के 40वें बल्लेबाज
किंग ने अपने वनडे करियर के 33वें मैच में इस मुकाम का हासिल किया। वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के 40वें बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 298 मैचों में 10,425 रन बनाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम है, जिन्होंने 295 वनडे मैचों में 10,348 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के लिए 8वें सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
किंग वेस्टइंडीज की ओर से 8वें सबसे कम पारियों में 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने केवल 33वीं पारी में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (21 पारी) ने अपने नाम किया था।
ओवरऑल वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमां (18 पारी) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 182 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया है।
ईशान किशन (55) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय ने 40.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
किशन को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैच में कोई खास असर नहीं छोड़ पाया। शुभमन गिल (34) शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।
कप्तान हार्दिक पांड्या (7), संजू सैमसन (9), सूर्यकुमार यादव (24) कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए उन्हें एक-एक रन के लिए तरसा दिया।
रोमारियो शेपर्ड ने 8 ओवर के अपने स्पैल में 37 रन देकर 3 विकेट हिसाल किए। गुडाकेश मोती ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट बटोरे।
इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जेडेन सील्स और यानिक कैरिया के खाते में 1-1 विकेट आया।