
बॉक्सिंग डे टेस्ट: कप्तान कोहली ने की बल्लेबाज़ों से अपील, कहा जीत में योगदान दें बल्लेबाज़
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कप्तान कोहली ने बल्लेबाज़ों से अपील की है कि वे जीत में योगदान दें।
मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने कहा कि गेंदबाज़ अपना काम बखूबी कर रहें हैं, जीत के लिए बल्लेबाज़ों को और योगदान देने की ज़रूरत है।
आपको बता दें कि अबतक दोनों टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों ने 40 विकेट लिए हैं, लेकिन बल्लेबाज़ एकजुट होकर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस
बल्लेबाज़ों को ज़िम्मेदारी लेनी होगी- कोहली
तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा, "बल्लेबाज़ों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वे ज़िम्मेदारी लें, सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जीत के लिए बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ों की मदद करनी होगी। हमें ज़्यादा रन बनाने होंगे, जिससे हमारे गेंदबाज़ उन पर दबाव बना सकेंगे।"
इसके बाद कोहली ने कहा, "जीत के लिए बल्लेबाज़ों को एक यूनिट के रूप में निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।"
बातचीत
कोहली ने नॉथन लॉयन की जमकर तारीफ की
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "लॉयन काफी अच्छे गेंदबाज़ हैं। वह लगातार सटीक जगह पर गेंदबाज़ी करते हैं। इस तरह के गेंदबाज़ के खिलाफ रन बनाने के लिए हमारे पास योजना होनी चाहिए।"
इसके बाद कोहली ने कहा, "अगर कोई स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में इतनी अच्छी गेंदबाज़ी करता है तो यह बड़ी चीज़ है। हम इसे चुनौती के रूप में ले रहे हैं और निश्चित तौर पर हमें उसके खिलाफ अपने खेल में सुधार करने की ज़रूरत है।"
पिच रिपोर्ट
पिछली बार की तुलना में पिच पर अधिक घास है- कोहली
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट ड्रा रहा था। उस मैच में कोहली और रहाणे ने शतक जड़े थे। इस पर कोहली ने कहा, ''पिछली बार मेलबर्न में किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं आने में पिच की बड़ी भूमिका थी। लेकिन अब पिछली बार की तुलना में पिच पर ज्यादा घास है।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं कि इस बार मेलबर्न में नतीजा निकलेगा, क्योंकि पिच पर काफी घास है जो सतह को बांधकर रखेगी।"
बयान
बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना कोहली के लिए अच्छा अनुभव
कोहली ने कहा कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस मैच को देखने 80,000 से ज्यादा लोग आ सकते हैं। मैं पहले भी इसे अनुभव कर चुका हूं।"
तीसरा टेस्ट
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने किए हैं बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने कई बड़े बदलाव किए हैं।
मेलबर्न टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल, मुरली विजय और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
तीसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। इसके साथ ही रोहित शर्मा और जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है।