IPL 2019 Match 12: चेन्नई से होगी राजस्थान की जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 12वां मैच रविवार, 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां इस सीज़न के अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अभी इस सीज़न की पहली जीत की तलाश में है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में अगर CSK और RR के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस लीग में दोनों टीमों ने अब तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 12 मैच CSK ने जीते हैं, और सिर्फ 7 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। अगर चेन्नई में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नज़र डाले, तो यहां पर दोनों ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच CSK ने जीते हैं, और सिर्फ 1 मैच में राजस्थान को जीत मिली है।
बिना बदलाव के उतर सकती है CSK
धोनी अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाते हैं और ज़्यादा बदलाव पर विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे में इस मैच में भी रायडू और वॉटसन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर सुरेश रैना का खेलना तय है। इसके बाद केदार जाधव, एम एस धोनी और फिर रविंद्र जडेजा, सात नंबर पर ड्वेन ब्रावो ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे। इसके बाद 2 स्पिनर इमरान ताहिर और हरभजन सिंह और फिर 2 तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।
टॉप ऑर्डर है RR की बल्लेबाज़ी की मज़बूत कड़ी
राजस्थान के लिए इस मैच में भी जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पारी की शुरूआत करेंगे, तीन नंबर पर पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन और चार नंबर पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सैमसन ने अपने पिछले मैच में SRH के खिलाफ इस सीज़न का पहला शतक बनाया था। 5 नंबर पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और 6 नंबर पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं सात नंबर पर कृष्णप्पा गौतम खेल सकते हैं।
गेंदबाज़ी में हो सकता है एक बदलाव
गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस मैच में धवल कुलकर्णी की जगह वरुण आरोन को मौका मिल सकता है। जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट दो अन्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर श्रेयस गोपाल के युवा कंधो पर रहेगी।
CSK और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर और इमरान ताहिर। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, वरुन आरोन और जयदेव उनादकट।
CSK बनाम RR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सुरेश रैना, शेन वाटसन, अंजिक्य रहाणे और संजू सैमसन। विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (उप-कप्तान) और बेन स्टोक्स। 2 तेज़ गेंदबाज़- दीपक चहर और जोफ्रा आर्चर। 2 स्पिनर- श्रेयस गोपाल और हरभजन सिंह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।