IPL 2019 Match 10: कोलकाता से भिड़ेगी युवा दिल्ली कैपिटल्स, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 10वां मैच शनिवार, 30 मार्च को रात 08:00 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।
कोलकाता ने जहां इस सीज़न के दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच जीता है और एक मैच में उसे हार मिली है।
इस सीज़न में घर से बाहर कोलकाता का यह पहला मैच है।
आइये जानते हैं कि दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
आंकड़े
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में अगर दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस लीग में दोनों टीमों ने कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें कोलकाता ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, तो दिल्ली ने सिर्फ 8 मैच जीते हैं।
अगर IPL 2018 में दोनों टीमों के आमने-सामने के प्रदर्शन की बात करें, तो दोनों टीमों ने पिछले साल एक-एक मैच जीता था।
दिल्ली ने अपने घर में कोलकाता को पिछले साल 55 रनों से हराया था।
DC की बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी है दिल्ली कैपिटल्स की मज़बूत कड़ी
इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स काफी मज़बूत नज़र आ रही है। CSK के खिलाफ घरेलू मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दिल्ली कोलकाता के खिलाफ इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।
इस मैच में भी पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर, चार नंबर पर कॉलिन इंगराम और पांच नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का खेलना तय है।
व्यक्तिगत
कीमो पॉल की जगह क्रिस मॉरिस को मिल सकता है मौका
कोलकाता के खिलाफ इस मैच में कीमो पॉल की जगह हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस छह नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सात नंबर पर अक्षर पटेल को एक और मौका मिल सकता है। पटेल को दिल्ली ने नीलामी में 5 करोड़ रूपये में खरीदा था।
DC की गेंदबाज़ी
संदीप लमिछाने को भी मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही उतरने का फैसला किया था। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ इस मैच में दिल्ली चार ओवरसीज़ खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
दिल्ली की पिच को देखते हुए इस मैच में नेपाल के संदीप लमिछाने को मौका मिल सकता है।
अमित मिश्रा का खेलना तय है। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा के कंधो पर रहेगी।
KKR की बल्लेबाज़ी
बिना बदलाव के उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स
पहले दो मैच जीतने वाली KKR इस मैच में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। वैसे, कप्तान कार्तिक खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाते हैं और ज़्यादा चेंज उन्हें पसंद नहीं है।
ऐसे में टॉप पांच में एक बार फिर सुनील नारेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, और कप्तान दिनेश कार्तिक खेलते नज़र आएंगे।
छह नंबर पर युवा शुभमन गिल और सात नंबर पर विस्फोटक आंद्रे रसेल का खेलना भी तय है।
जानकारी
कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
दिल्ली के खिलाफ भी कोलकाता तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव और पीयुष चावला एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन पर रहेगी।
प्लेइंग इलेवन
DC और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, पीयुष चावला और प्रसिद्ध कृष्णा।
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इंगराम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और कगीसो रबाडा।
Dream XI
DC बनाम KKR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- नितीश राणा (उप-कप्तान), रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत (कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और अक्षर पटेल।
2 तेज़ गेंदबाज़- लॉकी फर्ग्यूसन औऱ कगीसो रबाडा।
2 स्पिनर- कुलदीप यादव और अमित मिश्रा।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।