चोट के कारण स्मिथ की वापसी पर लगा ग्रहण, IPL से भी हो सकते हैं नदारद
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर ग्रहण लग गया है। दरअसल स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कोहनी में चोट लग गई है। जिसकी वजह से उन्हें उसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। कोहनी में चोट लगने के कारण स्मिथ BPL छोड़ कर वापस ऑस्ट्रेलिया आ गए हैं। आपको बता दें कि स्मिथ BPL में कोमिला विकटोरियंस की टीम की कप्तानी कर रहे थे।
मंगलवार को सर्जरी कराएंगे- स्मिथ
शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी कि स्मिथ चोट के कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग को छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया वापस आ गए हैं। मंगलवार (15 जनवरी) को वह अपनी टूटी कोहनी की सर्जरी कराएंगे। हालांकि स्मिथ ने MRI करा लिया है और अब वह मंगलवार को कोहनी की सर्जरी कराएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कंफर्म किया कि स्मिथ को फिट होने में कई महीने लग सकते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी में और भी समय लग सकता है।
IPL से भी नदारद रह सकते हैं स्मिथ
कोहनी की चोट के कारण स्मिथ पाक का पूरे PSL और भारत के IPL के शुरूआती मैचों से नदारद रह सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक कोहनी की सर्जरी कराने के बाद स्मिथ को फिट होने में कई महीने लग सकते हैं।
अधिकारियों के दबाव के कारण हुई थी बॉल टेंपरिंग की घटना- स्मिथ
हाल ही में एक साक्षात्कार में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों जेम्स सदरलैंड और पैट होवार्ड के दबाव के कारण टीम ने बॉल टेंपरिंग जैसी विवादास्पद घटना को अंजाम दिया। स्मिथ ने कहा, "मुझे याद है कि पांच लगातार हार के बाद सदरलैंड और होवार्ड ने मुझसे कहा कि हम आपको खेलने के लिये पैसे नहीं देते हैं, हम आपको जीतने के लिये पैसे देते हैं।"
क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।
मार्च के आखिर में खत्म होगा स्मिथ का बैन
बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ पर लगा एक साल का बैन इसी साल मार्च के आखिर में खत्म होगा। आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग की घटना पिछले साल 24 मार्च को घटी थी।