#SRHvRR: काम नहीं आया संजू सैमसन का शतक, हैदराबाद ने राजस्थान को दी मात
IPL 2019 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 198 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में SRH ने बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लक्ष्य का पीछा कर लिया। SRH के लिए डेविड वॉर्नर ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
IPL के इतिहास में यह SRH ने किया सबसे बड़ा रन चेज़
SRH और RR के बीच हैदराबाद में हेड-टू-हेड प्रदर्शन में यह SRH की तीसरी जीत है। दोनों टीमों ने इस ग्राउंड पर तीन मैच खेले हैं और सभी मैच SRH ने जीते हैं। IPL के इतिहास में यह SRH का सबसे बड़ा रन चेज़ हैं।
बेयरस्टो और वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी
राजस्थान से मिले 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरूआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की शानदार साझेदारी की। वॉर्नर (69 रन 37 गेंद) ने IPL का अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह पॉवर-प्ले सबसे ज़्यादा (4) अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वहीं बेयरस्टो ने 28 गेंदो में ताबड़तोड़ 45 रन बनाएं।
नहीं चला जोस बटलर का बल्ला
जोस बटलर इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। IPL में सात पारी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब वह सिंगल डिजिट के स्कोर में आउट हुए हैं। पिछली सात पारियों में बटलर ने 30+ स्कोर बनाया था।
संजू सैमसन ने लगाया IPL 2019 का पहला शतक
चौथे ओवर में सिर्फ 15 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए संजू सैमसन ने 55 गेंदो में 102 रनों की नाबाद पारी खेली। सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही सैमसन IPL में 25 साल से कम की उम्र में 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। साछ ही इस सीज़न में शतक लगाने वाले संजू सैमसन पहले बल्लेबाज़ हैं।
मैच में बने कुछ खास आंकड़ों पर एक नज़र
IPL के पिछले दो सीज़न में कुल 6 शतक बने हैं। जिसमें 5 शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बने हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 55 रन दिए। साथ ही अपने तीसरे ओवर में उन्होंने 24 रन दिए, जो इस सीज़न की तीसरा सबसे महंगा ओवर है। डेविड वॉर्नर IPL में 116 पारियों में सबसे ज़्यादा (41) बार 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इस तरह SRH को मिली जीत
राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे (70) और संजू सैमसन (102*) की शानदार पारियों की बदौलत हैदराबाद के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था। SRH ने इसके जवाब में डेविड वार्नर (69) और जॉनी बेयरस्टो (45) की बदौलत तूफानी शुरूआत की, लेकिन अंत में विजय शंकर ने 15 गेंदो में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। यूसुफ पठान 16* और राशिद खान 15* ने अंत में अपनी टीम को जीक दिला दी।