जानिये क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास और कैसे क्रिकेट से जुड़ा ये नाम
बॉक्सिंग डे का नाम सुनते ही ज़ेहन में बॉक्सिंग खेल का नाम याद आ जाता है, लेकिन बॉक्सिंग डे का इस खेल से कोई रिश्ता नहीं है। दरअसल क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को दुनिया के कई हिस्सों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस दिन टेस्ट मैच की शुरूआत करते हैं और उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया इस दिन मेलबर्न में ही टेस्ट मैच खेलता है।
बॉक्सिंग डे को स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है
वेस्टर्न क्रिश्यनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे, क्रिसमस डे का दूसरा दिन होता है और इसे सैंट स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है। आयरलैंड और स्पेन के कैटेलोनिया में इसे सैंट स्टीफ़ंस डे के रूप में ही मनाया जाता है।
जानिये बॉक्सिंग डे नाम कैसा पड़ा
26 दिसंबर के दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा इसे लेकर कई कहानियां हैं। ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है। इसमें कहा गया है कि ये छुट्टी का दिन होता है, जिसमें अलग-अलग जगह काम करने वाले लोगों को क्रिसमस-बॉक्स मिलता है। इसी बॉक्स की परम्परा से संभवत: बॉक्सिंग डे नाम बना है।
ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलता है बॉक्सिंग डे टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया हर साल 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलता है और इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से इसी दिन तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका भी आज ही के दिन पाकिस्तान से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है। न्यूज़ीलैंड की टीम भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करती है।
ऑस्ट्रेलिया में भारी मात्रा में लोग देखने आते है बॉक्सिंग डे टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया हर साल 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करता है। इस दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलती है। इस टेस्ट को देखने हज़ारों दर्शक आते हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से मेलबर्न में टेस्ट खेल रही है। हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। अफ्रीका भी पाकिस्तान से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है और खबर लिखे जाने तक अफ्रीका 117 रनों पर 8 विकेट झटक चुकी है।