IPL 2019 Match 11: SRH से भिड़ेगी RCB, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 11वां मैच रविवार, 31 मार्च को शाम 04:00 बजे से सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में जहां एक तरफ SRH ने पिछले मैच में IPL के इतिहास का अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया। वहीं RCB अभी इस सीज़न की पहली जीत की तलाश में है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में अगर सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस लीग में दोनों टीमों ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच (1 सुपर ओवर में) SRH ने जीते हैं, और सिर्फ 5 मैचों में RCB को जीत मिली है। अगर हैदराबाद में दोनों टीम के हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस ग्राउंड पर 6 मैचों में 5 SRH ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में RCB को जीत मिली है।
बिना बदलाव के उतर सकती है SRH
राजस्थान के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रन चेज़ करने वाली SRH, बैंगलोर के खिलाफ सेम टीम के साथ उतर सकती है। RCB के खिलाफ इस मैच में एक बार फिर डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरूआत करेंगे। तीन नंबर पर कप्तान केन विलियमसन, चार नंबर पर विजय शंकर और पांच नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद 6 नंबर पर यूसुफ पठान और सात नंबर पर राशिद खान फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे।
संदीप शर्मा को मिल सकता है एक और मौका
तेज़ गेंदबाज़ों में SRH के पास बहुत विकल्प हैं। लेकिन इस मैच में एक बार फिर टीम प्रबंधन संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल पर भरोसा दिखा सकता है। भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है। साथ ही शादबाज नदीम दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलेंगे।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है RCB
RCB के लिए इस मैच में भी मोईन अली और पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर डिविलियर्स बल्लेबाज़ी करेंगे। पांच नंबर पर शिमरन हेटमायर और 6 नंबर पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है। क्लासेन के आने से जो भार कोहली और डिविलियर्स के ऊपर है वो काफी हद तक कम हो सकता है। 7 नंबर पर शिवम दुबे का खेलना तय है।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है RCB
SRH के खिलाफ इस मैच में भी RCB तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में एक बार फिर उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल पर रहेगी।
SRH और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- मोईन अली, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरन हेटमायर, हेनरिक क्लासेन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज।
SRH बनाम RCB: हमारी बेस्ट Dream XI
3 बल्लेबाज़- डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान) और एबी डिविलियर्स। विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो (कप्तान)। 3 ऑलराउंडर- शिवम दुबे, विजय शंकर और मोईन अली। 2 तेज़ गेंदबाज़- नवदीप सैनी और सिद्धार्थ कौल। 2 स्पिनर- युजवेंद्र चहल और राशिद खान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।