IPL 2019: ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स में ले सकते हैं स्मिथ की जगह
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कोहनी में चोट लग गई थी। जिसकी सर्जरी के कारण स्मिथ को 6 हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दूर रहना है। ऐसे में स्मिथ की ये चोट राजस्थान रॉयल्स को उनका विकल्प ढ़ंढ़ने पर मजबूर कर सकती है। आइये आपको बताते हैं, कौन से खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम में स्मिथ की जगह ले सकते हैं।
कोमिला विकटोरियंस के कप्तान थे स्मिथ
स्टीव स्मिथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कोमिला विकटोरियंस की टीम की कप्तानी कर रहे थे। BPL में स्मिथ सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने 16 और 0 रन बनाएं। इसके बाद कोहनी में चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए।
6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले 'हज़रतुल्लाह जज़ई'
अफगानिस्तान के पावर हिटर बल्लेबाज़ जज़ई पिछले साल घरेलू टी-20 लीग में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे। IPL 2019 की नीलामी में उनका बेस मूल्य Rs. 50 लाख था, लेकिन नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। जज़ई 24 टी-20 मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतक के साथ 852 रन बना चुके हैं। ऐसे में जज़ई के बेस मूल्य को देखते हुए राजस्थान उन्हें स्मिथ की जगह टीम में शामिल कर सकती है।
विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम
IPL के 12वें सीज़न की नीलामी से पहले RCB ने विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम को रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद मैकुलम ने IPL 2019 की नीलामी में Rs. 2 करोड़ के बेस मूल्य के साथ, अपनी किस्मत फिर आज़मानी चाही, लोकिन नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। मैकुलम के नाम 363 टी-20 मैचों में 9,825 रन हैं। ऐसे में IPL के 12वें सीज़न में मैकुलम राजस्थान के लिए मैच विनिंग प्लेयर साबित हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हाशिम आमला
दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला ने IPL के 10वें सीज़न में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। उस सीज़न में KXIP के लिए खेलते हुए आमला ने 420 रन बनाएं थे। इसके बाद IPL के 11वें और 12वें सीज़न की नीलामी में आमला को कोई खरीदार नहीं मिला। IPL के पिछले सीज़न की नीलामी से पहले आमला की फॉर्म ठीक नहीं थी, लेकिन अब वह शानदार फॉर्म में हैं। स्मिथ की रिप्लेसमेंट के तौर पर वह आदर्श खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहीम को IPL 2019 की नीलामी में नज़रअंदाज़ किया जाना सभी के लिए आश्चर्यचकित था। Rs. 50 लाख के अपने बेस मूल्य के साथ रहीम मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में रहीम के नाम 17 अर्धशतकों के साथ 3,000 से ज़्यादा रन हैं। रहीम अभी BPL में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के लिए वह IPL के 12वें सीज़न में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।