
टोक्यो ओलंपिक: सिंधु ने जीता कांस्य पदक, ऐसा रहा भारत के लिए आज का दिन
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए आज के दिन में बेहद कम मैच थे। रोज की अपेक्षा आज भारत के चुनिंदा एथलीट्स एक्शन में थे, लेकिन फिर भी आज का दिन भारत के लिए काफी खास रहा। भारत ने इस ओलंपिक में अपना दूसरा पदक हासिल किया।
इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी इतिहास रचा है और पदक की उम्मीद जगाई है।
आइए जानते हैं कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन।
मुक्केबाजी
दिन की शुरुआत में खत्म हुई पुरुष मुक्केबाजी में पदक की उम्मीद
पुरुष मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक की आखिरी उम्मीद 91 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रहे सतीश कुमार थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबला 5-0 से गंवाकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सतीश के बाहर होने के साथ भी पुरुष मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक की उम्मीद भी समाप्त हो गई।
मैच से पहले सतीश चोटिल थे और उनकी दाहिनी आंख के ऊपर सात टांके लगे थे।
बैडमिंटन
सिंधु ने दिलाया भारत को टोक्यो ओलंपिक का दूसरा पदक
पीवी सिंधु ने कांस्य पदक वाले मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराते हुए भारत को टोक्यो ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया है। मुकाबले में सिंधु ने पहला सेट 23 और दूसरा 29 मिनट में जीता।
सेमीफाइनल में उन्हें ताई जु यिंग के खिलाफ 21-18, 21-12 से हार झेलनी पड़ी थी और लगातार दूसरे ओलंपिक में उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटा था।
प्रतिक्रिया
2016 के रजत से कठिन रहा इस बार का कांस्य- सिंधु
कांस्य पदक हासिल करने के बाद सिंधु ने कहा कि रियो ओलंपिक में जीते गए रजत पदक की अपेक्षा टोक्यो में कांस्य जीतने में उन्हें अधिक कठिनाई हुई।
उन्होंने कहा, "मैंने कई सालों से कठिन परिश्रम किया है और मुझे काफी खुशी हो रही है। फाइनल खेलने का मौका गंवाने के लिए मुझे दुखी होना चाहिए, लेकिन कांस्य जीतकर भी मैं काफी खुश हूं। मेरे इमोशन काफी मिले-जुले हुए हैं।"
हॉकी
49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से क्वार्टर फाइनल में हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। 1972 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
1980 में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन उस बार सेमीफाइनल खेला ही नहीं गया था। उस बार केवल छह टीमों ने ही ओलंपिक में हिस्सा लिया था।