वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने के बाद बोलीं सिंधू- लंबे समय से था इंतजार
बीते रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराकर BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीत लिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाली सिंधू भारत की पहली शटलर बन गई हैं। गौरतलब है कि सिंधू दो बार इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत चुकी थीं। इस जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंधू ने अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
मेरे पास खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं- सिंधू
वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद सिंधू ने कहा कि उनके पास फीलिंग शेयर करने के लिए शब्द नहीं हैं। सिंधू ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। मैंने इस जीत के लिए लंबा इंतजार किया है और फाइनली मुझे जीत मिल गई है। मेरे पास इसको बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि मैंने काफी लंबा इंतजार किया है। दो बार सिल्वर से संतोष करने के बाद फाइनली मैं वर्ल्ड चैंपियन बन गई हूं।"
सिंधू ने की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा मेडल के रिकॉर्ड की बराबरी
वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह सिंधू का पांचवां मेडल था और उन्होंने इस प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा मेडल्स जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन चाइनीज झैंग निंग के साथ ही सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा सिंगल्स मेडल जीतने वाली महिला शटलर बन गई हैं। सिंधू ने रियो ओलंपिक में और एशियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल्स जीते थे।
मां को जन्मदिन गिफ्ट के तौर पर समर्पित है जीत- सिंधू
सिंधू ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच, सपोर्ट स्टॉफ तथा माता-पिता को दिया। वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने के बाद सिंधू ने कहा, "मैं अपनी इस जीत को अपनी मां को समर्पित करती हूं क्योंकि आज उनका जन्मदिन भी है। मैंने सोचा था कि मैं उन्हें कुछ गिफ्ट दूंगी और मैंने उन्हें गोल्ड मेडल गिफ्ट में दिया है।" राष्ट्रगान बजने के समय सिंधू की आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे।
सिंधू जीत चुकी हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज, दो सिल्वर और एक गोल्ड
2013 और 2014 में लगातार दो बार सिंधू को इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। 2017 में सिंधू को जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने फाइनल में हराया था जिसके कारण सिंधू को सिल्वर मेडल मिला था। 2018 में एक बार फिर सिंधू फाइनल हाल गईं और सिल्वर मेडल ही हासिल कर सकीं। हालांकि, 2019 में सिंधू ने ओकुहारा से 2017 का बदला लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया।