Page Loader
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है यह बुजुर्ग, दी अपहरण की धमकी

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से शादी करना चाहता है यह बुजुर्ग, दी अपहरण की धमकी

Sep 17, 2019
05:09 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के प्रशासन को एक अजीब मांग का सामना करना पड़ा है। प्रशासन को एक ऐसी याचिका मिली है, जिसे लेकर कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह मजाक है या गंभीर याचिका है। दरअसल, यहां के रहने वाले 70 वर्षीय मलाईसैमी नामक शख्स ने जिलाधिकारी के पास याचिका दाखिल की है कि वह भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू से शादी करना चाहते हैं। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

याचिका

याचिका में खुद को बताया 16 वर्षीय युवक

मलाईसैमी ने अपनी याचिका में कहा कि वह 24 वर्षीय सिंधू से शादी करना चाहते हैं। आगे उन्होंने धमकी देते हुए लिखा कि अगर उनकी शादी के इंतजाम नहीं किए गए तो वह सिंधू का अपहरण कर लेंगे। मलाईसैमी ने दावा किया है कि वह महज 16 साल के हैं और उनका जन्म 4 अप्रैल, 2004 को हुआ है। उन्होंने कहा कि वह सिंधू की तरक्की देखकर प्रभावित हुए हैं और अब उनसे शादी करना चाहते हैं।

जानकारी

फोटो और शादी की चाहत वाला पत्र लेकर पहुंचे जिलाधिकारी के पास

मलाईसैमी ने अपनी यह याचिका जिलाधिकारी की साप्ताहिक खुली बैठक में उन्हें सौंपी। वो अपने साथ पीवी सिंधु की तस्वीर और उनसे शादी की चाहत वाला एक पत्र लेकर बैठक में पहुंचे थे।

खिताब

पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियन बनीं थीं सिंधु

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराकर BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 का खिताब अपने नाम किया। सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली शटलर हैं। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी सिंधु का वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह पांचवां मेडल था और उन्होंने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

उपलब्धि

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांच मेडल जीत चुकी हैं सिंधु

2013 और 2014 में लगातार दो बार सिंधु को इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। 2017 में सिंधु को जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने फाइनल में हराया था जिसके कारण सिंधु को सिल्वर मेडल मिला था। 2018 में एक बार फिर सिंधु फाइनल हाल गईं और सिल्वर मेडल ही हासिल कर सकीं। हालांकि, 2019 में सिंधु ने ओकुहारा से 2017 का बदला लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया।

जानकारी

पद्म विभूषण सम्मान के लिए नामांकित हुईं सिंधु

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को खेल मंत्रालय ने पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा मैरीकॉम, वीनेश फोगाट, मनिका बत्रा और हरमनप्रीत कौर का नाम इस पुरस्कार के नामांकित किया गया है।