टोक्यो ओलंपिक: रविवार को तीन एथलीट्स समेत कुल 10 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, लेकिन खेलों के इस उत्सव पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल बीते शनिवार को खेल गांव में पहला कोराना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद तीन एथलीट्स को भी संक्रमित पाया गया है। आपको बता दें कि कोरोना के कारण रिशेड्यूल हुए ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है।
तीन एथलीट्स में हुई है संक्रमण की पुष्टि
रविवार को ओलंपिक आयोजकों ने खुलासा किया कि तीन एथलीट्स को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। तीन में से दो एथलीट्स खेल गांव तो वहीं तीसरा एथलीट होटल में ठहरा हुआ है। इसके अलावा एक पत्रकार को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए सभी 10 लोग जापान के निवासी नहीं हैं और निजता के लिए उनके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
01 जुलाई से अब तक यह है संक्रमण की स्थिति
01 जुलाई से लेकर अब तक ओलंपिक से कुल 55 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से केवल तीन खेल गांव से आए हैं और बाकी 52 खेल गांव से बाहर के मामले हैं। अब तक कुल चार एथलीट और चार पत्रकार संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सबसे अधिक 29 मामले खेलों से जुड़े ठेकेदारों में पाए गए हैं और फिर खेलों से जुड़े लोग हैं जिनमें 16 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
टोक्यो में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
टोक्यो में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और लगातार चौथे दिन 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते शनिवार को टोक्यो में 1,410 कोरोना के नए मामले आए और 21 जनवरी के बाद पहली बार नए मामलों ने 1,400 के आंकड़े को छुआ है। जापान के लोग लगातार ओलंपिक खेलों का विरोध कर रहे हैं और खेलों के शुरु होने से पहले ही टोक्यो में कोविड इमरजेंसी लगाई जा चुकी है।
ओलंपिक में भारत का 228 सदस्यीय दल
हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया था कि भारत 119 एथलीटों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजेगा। 119 एथलीटों में, 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल हैं। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा एथलीटों का दल होगा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।