Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: पिस्टल में आई तकनीकी खराबी के कारण मनु ने गंवाया क्वालिफिकेशन का मौका
तकनीकी खराबी के चलते मनु ने गंवाया क्वालिफिकेशन का मौका

टोक्यो ओलंपिक: पिस्टल में आई तकनीकी खराबी के कारण मनु ने गंवाया क्वालिफिकेशन का मौका

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2021
05:41 pm

क्या है खबर?

टोक्यो ओलंपिक में रविवार की सुबह स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। मैच के दौरान मनु की पिस्टल में खराबी आई जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। पिस्टल की खराबी के कारण मनु को लगभग पांच मिनट का समय गंवाना पड़ा और इससे उनका लय खराब हुआ। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके आगे के इवेंट्स के लिए उम्मीदें पैदा की हैं।

समस्या

मनु की पिस्टल में आई थी यह समस्या

भाकर के पिता रामकिशन और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने बताया कि मनु की पिस्टल के इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर में दूसरी सीरीज के क्वालिफिकेशन के दौरान सर्किट की समस्या हो गई थी। दूसरी ओर भाकर के कोच ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि भाकर के पिस्टल का लीवर टूट गया था और इसी कारण वह पदक के लिए फाइनल में क्वालीफाई करने से चूकी हैं।

लय

मनु ने खोई अपनी लय

भले ही मनु ने पिस्टल की परेशानी दूर होने के बाद मैच में वापसी की, लेकिन उन्होंने अपना लय खो दिया था। उन्होंने अपनी 98 की ओपनिंग को 95 से फॉलो किया और फिर 94 तथा 95 का स्कोर हासिल किया और टॉप-10 से बाहर हो गईं। पांचवीं सीरीज में 98 शूट करके मनु ने अच्छी रिकवरी की, लेकिन फिर भी वह पीछे ही रहीं। क्वालिफिकेशन स्टेज में 575 के स्कोर के साथ वह 12वें स्थान पर रहीं।

फाइनल शॉट

फाइनल शॉट में मनु को थी x की जरूरत

विश्व की सर्वश्रेष्ठ वरीयता वाली पिस्टल शूटर यशस्विनी देशवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहीं। फ्रांस की सेलिन गोबरविले ने 577 अंक और 15x के साथ फाइनल क्वालिफिकेशन स्पॉट पर अपना कब्जा जमाया। मनु को अपने फाइनल शॉट x की जरूरत थी, लेकिन वह केवल आठ का स्कोर ही हासिल कर सकीं और क्वालीफाई करने में असफल रहीं। हार के बाद मनु को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है।

जानकारी

हीना सिद्धू ने किया मनु का बचाव

दो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी पिस्टल शूटर हीना सिद्धू ने मनु की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा और कहा कि वह प्रेशर में दबी नहीं बल्कि उनके उपकरण में आई परेशानी ने उन्हें हरा दिया।