भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट बनेगा और भी खास, सम्मानित किए जाएंगे ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी
कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और सुनहरा पन्ना अपने साथ जोड़ने वाला है क्योंकि वह डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने वाला भारत का पहला स्टेडियम बनने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा जिसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। भारत के इस पहले डे-नाइट टेस्ट मुकाबले के लिए ओलंपिक मेडल जीत चुके भारतीयों को भी सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है।
बिंद्रा, मैरीकॉम समेत कई खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) डे-नाइट टेस्ट के आयोजन के लिए अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है। ऐतिहासिक मैच के इतर CAB भारत के लिए ओलंपिक पदक जीत चुके खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की योजना बना रहा है। शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके अभिनव बिंद्रा, बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु के अलावा महिला बॉक्सर मैरीकॉम को भी आमंत्रण भेजे जाने की योजना है।
बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट खेलने वाली स्क्वॉड को भी बुलावा भेजेंगे गांगुली
बांग्लादेश ने 2000 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और उसी मुकाबले में गांगुली ने अपनी टेेस्ट कप्तानी का डेब्यू किया था। मुकाबला बांग्लादेश के बंगाबंधू स्टेडियम में खेला गया था और यह भारतीय क्रिकेट टीम के नए युग की शुरुआत थी क्योंकि गांगुली वनडे में टीम की कप्तानी करने के बाद टेस्ट में भी टीम की कमान संभाल रहे थे। उस मुकाबले में उतरने वाली बांग्लादेशी टीम को गांगुली डे-नाइट टेस्ट के लिए बुलावा भेजेंगे।
पहले दिन के खेल के बाद खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित- गांगुली
BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा, "हम उन सभी खिलाड़ियों को बुलावा भेजेंगे जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया जो भारत के खिलाफ हुआ था। मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को BCCI प्रेसीडेंट के तौर पर लेटर लिखूंगा और साथ ही उस भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी बुलाया जाएगा।" पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वे एक छोटा सा सम्मान समारोह करेंगे।
दोनों टीमों के लिए इन खिलाड़ियों ने लिया था मैच में हिस्सा
दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो आगे चलकर अपने देश के स्टार खिलाड़ी बने। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शहरयार हुसैन, मेहराब हुसैन, हबीबुल बशर, अमिनुल इस्लाम, अकरम खान, अल शहरयार, नइमुर रहमान (कप्तान), खालेद मसूद (विकेटकीपर), मोहम्मद रफीक, हसीबुल हुसैन और रंजन दास। भारत की प्लेइंग इलेवन: शिव सुंदर दास, सदागोपन रमेश, मुरली कार्तिक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (कप्तान), सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान।