Page Loader
ओलंपिक के कुछ ऐसे रिकार्ड्स जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
23 जुलाई से शुरू होंगे ओलंपिक

ओलंपिक के कुछ ऐसे रिकार्ड्स जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे

Jul 17, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

कोरोनोवायरस महामारी के कारण रिशेड्यूल हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है। इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के ही किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी पदकों के लिए खिलाड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। इस बार भी कई बड़े रिकॉर्ड दांव पर होंगे। इस बीच ओलंपिक के उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिनका टूटना असंभव सा है।

टेबल टेनिस

चीन के टेबल टेनिस में जीते हुए 53 पदक

यूं तो चीन ओलंपिक में अधिकतर खेलों में अपनी धाक दिखाता रहा है, लेकिन टेबल टेनिस में उनकी सफलता उल्लेखनीय रही है। ओलंपिक में टेबल टेनिस की शुरुआत 1988 में हुई थी और तब से चीन ने इस खेल में कुल 53 पदक जीते हैं, जिसमें 28 स्वर्ण, 17 रजत और आठ कांस्य शामिल हैं। चीन के बाद दक्षिण कोरिया दूसरा सबसे सफल देश है, जिसने टेबल टेनिस में 18 पदक जीते हैं।

फेल्प्स

फेल्प्स द्वारा जीते गए 23 स्वर्ण पदकों का रिकॉर्ड

पूर्व अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक खेल के इतिहास में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं। महान तैराक ने इस वैश्विक स्पर्धा में 23 स्वर्ण पदक जीते हैं। कुल मिलाकर फेल्प्स ने 28 ओलंपिक पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने साल 2000 में (सिडनी ओलंपिक) महज 15 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण किया था। उनके नाम एक तैराक द्वारा जीते गए सर्वाधिक ओलंपिक पदकों का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

इयान मिलर

10 ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं इयान मिलर

कनाडा के घुड़सवार इयान मिलर के नाम 10 ओलंपिक खेलों में भाग लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। दिलचस्प बात यह है कि वह 2016 में हुए रियो ओलंपिक में हिस्सा लेकर अपने रिकॉर्ड को 11वीं बार तक ले जा सकते थे, लेकिन उनका घोड़ा घायल हो गया। ओलंपिक में मिलर की पहली उपस्थिति 1972 के बर्लिन खेलों में थी और उन्होंने आखिरी बार 2012 के लंदन खेलों में हिस्सा लिया था। उनका यह रिकॉर्ड टूटना असंभव लगता है।

मार्जोरी गेस्ट्रिंग

गेस्ट्रिंग ने 13 साल की उम्र में जीता गोल्ड

एक अनोखे रिकॉर्ड में अमेरिकी गोताखोर मार्जोरी गेस्ट्रिंग महज 13 साल की थीं, जब उन्होंने तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड में स्वर्ण पदक जीता था। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 1936 में बर्लिन ओलंपिक में जर्मनी के नेता एडोल्फ हिटलर और नाजी पार्टी के सामने यह उपलब्धि हासिल की थी। 13 साल की उम्र में पदक जीतना अविश्वनीय है और यह रिकॉर्ड भी अटूट नजर आता है।

USA

अमेरिका ने जीते हैं सबसे ज्यादा पदक

जब ओलंपिक पदक जीतने की बात आती है तो संयुक्त राज्य अमेरिका का दबदबा देखने को मिलता है। पिछले रियो ओलंपिक में भी USA ने 46 स्वर्ण सहित सर्वाधिक 121 पदक जीते थे। अब तक ओलंपिक में USA ने कुल 2,523 पदक जीते हैं, जिसमें 1,022 स्वर्ण पदक, 795 रजत और 706 कांस्य शामिल हैं। जर्मनी 1,346 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। विशेष रूप से 1904 के ओलंपिक में USA ने रिकॉर्ड 239 पदक जीते थे।