Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु, स्वर्ण पदक का सपना टूटा
सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु

टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु, स्वर्ण पदक का सपना टूटा

Jul 31, 2021
04:42 pm

क्या है खबर?

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। वह चीनी ताइपे की ताई जु यिंग की चुनौती को पार नहीं कर सकी है। सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु ने सिंधु को सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हरा दिया। यह ताई जु की सिंधु पर 14वीं जीत है। स्वर्ण पदक के लिए ताई जु यिंग का सामना चीन की शीर्ष वरीय चेन युफेई से होगा।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

पहले गेम में सिंधु ने शानदार शुरुआत की और एक समय 7-3 की बढ़त हासिल की लेकिन ताई जु ने 14-14 से बराबरी कर ली। हालांकि, कड़ी जद्दोजहद के बाद ताई जु ने 21-18 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में ताई जु ने अपना दबदबा बनाकर रखा और आसानी से गेम जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया। ताई जु ने पहली बार ओलंपिक के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

क्या आप जानते हैं?

कांस्य पदक के लिए खेलेंगी सिंधु

सिंधु अभी भी टोक्यो ओलंपिक में पदक की रेस में बनी हुई है। उन्हें कांस्य पदक के मैच में चीन की ही बिंगजियाओ से भिड़ना है। रियो में रजत जीत चुकी सिंधु अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीतना चाहेगी।

सफर

ऐसा रहा सिंधु का सेमीफाइनल तक का सफर

ओलंपिक में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने अपने पहले मैच में केसिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराया था। इसके बाद उन्होंने ग्रुप-J के अपने अंतिम मैच में हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में 21-9, 21-16 से हरा दिया। वहीं सिंधु ने राउंड ऑफ-16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डो को 21-15, 21-13 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हराया था।

सफर

ऐसा रहा ताई जु का सेमीफाइनल तक का सफर

चीनी ताइपे की ताई जु ने अपने पहले मैच में एस जैकेट को 21-7, 21-13 से हराया था। अपने ग्रुप के दूसरे मैच में उन्होंने वियतनाम की गुयेन थाय लिन्हो को 21-16, 21-11 से हराया था। इसके बाद राउंड ऑफ-16 मुकाबले में ताई जु ने फ्रांस की क्यूई जएफी को 21-10, 21-13 से शिकस्त दी। वहीं क्वार्टर फाइनल में ताई जु ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।