टोक्यो ओलंपिक: पहले राउंड में हारकर बाहर हुई सानिया और अंकिता की टेनिस डबल्स जोड़ी
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला डबल्स टेनिस मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले राउंड में ही हार मिली है। इस हार के साथ ही उनका इस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है।
यूक्रेन की जुड़वा बहनों नादिया और ल्यूदमिला किछेनोक ने 0-6 7-6(0) 10-8 से मुकाबले को अपने नाम किया है। मैच में अधिकतर समय तक भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा था, लेकिन अंत में मैच में उनके हाथ से निकल गया।
मैच
मैच जीतने की स्थिति में होने के बावजूद भारतीय जोड़ी को मिली हार
भारतीय जोड़ी ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया था। दूसरे सेट में भी वे 5-3 से आगे थे और मैच जीतने से बस एक अंक दूर थे।
हालांकि, इसी दौरान मैच में एक नाटकीय मोड़ आया और यूक्रेन की जोड़ी ने वापसी करनी शुरु कर दी। भारतीय जोड़ी ने लगातार गलतियां की और मैच जीतने की कगार पर होने के बावजूद मैच उनके हाथ से निकल गया।
सुपर टाई ब्रेक
सुपर टाई ब्रेक में गया था मुकाबला
मैच का नतीजा सुपर टाई ब्रेक में निकला और इसमें एक समय भारतीय जोड़ी 1-8 से पीछे चल रही थी। हालांकि, फिर उन्होंने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को 8-8 कर दिया था।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय जोड़ी ने वापसी कर ली है, लेकिन अगले दो अंक लगातार गंवाते हुए उन्होंने टाई ब्रेक 10-8 से गंवा दिया। इसके साथ ही यूक्रेन की जोड़ी अगले राउंड में पहुंच गई।
ओलंपिक
चौथी बार ओलंपिक में खेल रही थीं सानिया
यह लगातार चौथा मौका था जब सानिया ओलंपिक का हिस्सा बनी हैं तो वहीं अंकिता पहली बार ओलंपिक में खेलती दिखी थीं। सानिया ने हाल ही में नादिया किंछोक के साथ मिलकर होबर्ट इंटरनेशनल का खिताब जीता था।
सानिया के लिए ओलंपिक में डबल्स में दूसरे राउंड तक जाने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक में उन्होंने दूसरे राउंड तक का सफर तय किया था।