बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, 2 साल के लिए बैन हुए कप्तान शाकिब अल हसन
अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आना है। इस दौरे से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से पहले बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दो साल के लिए बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है।
इस कारण शाकिब के ऊपर लगा 2 साल का बैन
दरअसल, शाकिब अल हसन ने भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ साझा नहीं की थी, जिस कारण उनके ऊपर 2 साल का बैन लगाया गया है। शाकिब पर आरोप है कि इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों में और बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सट्टेबाज़ों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ICC को नहीं दी।
शाकिब ने स्वीकार की अपनी गलती
गौरतलब है कि ICC द्वारा दो साल के लिए बैन होने के बाद शाकिब ने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली। शाकिब ने अपनी गलती मानते हुए कहा, ''जिस खेल से मुझे इतना प्यार है, उससे निलंबत किए जाने से मैं काफी दुखी हूं, लेकिन मैं अपनी सजा स्वीकार करता हूं। ICC की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है। मैने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।''
बांग्लादेश के साथ अभ्यास नहीं कर रहे थे शाकिब
रिपोर्ट के मुताबिक ICC के कहने पर ही शाकिब को भारत दौरे से पहले टीम प्रैक्टिस से भी दूर रखा गया था। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि शाकिब भारत के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक अन्य मामले में भी फंसे हुए हैं शाकिब
शाकिब अल हसन बांग्लादेश की ग्रामीफोन नाम की टेलीकॉम कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर बन गए थे। शाकिब ने इस बारे में बोर्ड को कोई सूचना भी नहीं दी थी। इसके बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही मामले पर BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था, "यदि इस मामले में शाकिब अल हसन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो बोर्ड उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।"
शाकिब किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ अनुबंध नहीं कर सकते- BCB अध्यक्ष
BCB अध्यक्ष नज़मुल ने कहा, "शाकिब किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ अनुबंध नहीं कर सकते हैं और इसके बारे में उनके BCB के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट में साफ तौर पर लिखा है।" उन्होंने आगे कहा, "टेलीकॉम कंपनी रोबी हमारी टाइटल स्पॉन्सर थी और ग्रामीफोन ने इसके लिए बोली भी नहीं लगाई थी। ग्रामीफोन ने इसके बजाए हमारे कुछ क्रिकेटरों को एक या दो करोड़ टका देकर अनुबंधित कर लिया और इसके चलते बोर्ड को 90 करोड़ तक का नुकसान हुआ।"
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में बांग्लादेश के कप्तान थे शाकिब अल हसन
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ 3 नवंबर से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर चुका था। शाकिब अल हसन ही टी-20 सीरीज में टीम के कप्तान थे। ऐसे में दो साल के लिए बैन होने के बाद अब बोर्ड को उनका रिप्लेसमेंट भी करना होगा। साथ ही किसी दूसरे खिलाड़ी को भी कप्तानी की जिम्मेदारी देनी होगी। अनुभवी तमीम इकबाल भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अगले महीने है बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम घोषित नहीं हुई है। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)