दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा व अंतिम वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज़ से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति ने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर चुना है। सुनील की अगुवाई में ही नई चयन समिति इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।
धवन, पंड्या और भुवनेश्वर की हो सकती है वापसी
जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। यह तीनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
इन खिलाड़ियों के जिम्मे रह सकता है बल्लेबाज़ी विभाग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ओपनिंग स्लॉट में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है। चोटिल रोहित शर्मा का इस सीरीज़ में खेलना संदिग्ध है। तीन नंबर पर कप्तान विराट कोहली और चार नंबर पर श्रेयस अय्यर का खेलना सुनिश्चित है। वहीं एक बार फिर विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी केएल राहुल को कंधो पर रहने की उम्मीद है। हालांकि, ऋषभ पंत को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
दो ऑलराउंडर और दो स्पिनर को मिल सकता है मौका
इस सीरीज़ के लिए टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी तय मानी जा रही है। वर्तमान में पंड्या मुंबई की डीवाई पाटिल टी-20 प्रतियोगिता में धमाल मचा रहे हैं। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चयन भी सुनिश्चित है। जडेजा न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा थे। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के ज़िम्मे हो सकती है। यह सीरीज़ भारत में खेली जानी है, ऐसे में हमें 'कुलचा' एक्शन में दिख सकते हैं।
इन तेज़ गेंदबाज़ों को मिल सकता है मौका
इस वनडे सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में एक विकेट भी नहीं ले सके थे। इन तीन मैचों में बुमराह ने अपने कोटे के ओवरों में क्रमश: 53, 64 और 50 रन दिए थे। इसके साथ ही मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी को भी इस सीरीज़ में मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं इस सीरीज़ से भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
भारतीय टीम- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत।