Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 29, 2019
08:26 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम नवंबर में भारत दौरे पर आ रही है जहां उन्हें तीन टी-20 और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। टी-20 सीरीज़ की शुरुआत 3 नवंबर को होगी जिसके लिए दोनों देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। भारत ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और टी-20 सीरीज़ में वे मौके का फायदा लेना चाहेंगे। एक नजर उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जो टी-20 सीरीज़ में कर सकते हैं कमाल।

#1

मौके का फायदा लेना चाहेंगे सैमसन

संजू सैमसन ने अपना इकलौता टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे सैमसन को लगभग चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला है। सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी मेें दोहरा शतक लगाया था और फिलहाल गजब की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। भले ही विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत पहली पसंद हैं, लेकिन बल्लेबाज सैमसन सीरीज़ में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

#2

एक बार फिर प्रभावित करना चाहेंगे चहर

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दीपक चहर ने नई गेंद से काफी प्रभावित किया था। भले ही दीपक दो मैचों में केवल दो विकेट ही ले सके थे, लेकिन दोनों मैच खेलने के बाद सीरीज़ में वह सबसे बेहतरीन इकॉनमी वाले गेंदबाज रहे थे। दीपक का खेलना लगभग तय है और यदि एक बार फिर वह नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो अपना दावा टीम में और मजबूती से ठोकेंगे।

#3

प्रभावित करने की कोशिश करेंगे दुबे

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में दुबे को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है और साथ ही वह गेंदबाजी से भी टीम की मदद करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में दुबे की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है क्योंकि उन्हें युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। दुबे जरूर पहली सीरीज़ में ही प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

#4

प्लेइंग इलेवन में वापसी करना चाहेंगे चहल

स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आठ महीनों से भारत के लिए टी-20 मुकाबला नहीं खेल सके हैं। चहल ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके चहल ने टीम में वापसी कर ली है, लेकिन उनका लक्ष्य प्लेइंग इलेवन में वापसी करने पर होगा। टीम में चहल सबसे अनुभवी स्पिनर हैं और उनकी वापसी पर सबकी निगाहें होंगी।

#5

आगे बढ़कर टीम को लीड करना चाहेंगे रोहित

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली को आराम दिए जाने के कारण टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और टीम को आगे से लीड करने की कोशिश करेंगे। खास तौर से रोहित की कप्तानी पर सबकी निगाहें होंगी।