खराब अंपायरिंग की वजह से हारा न्यूजीलैंड, पूर्व अंपायर ने ओवर-थ्रो के रनों को बताया गलत
2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में किस्मत का साथ होने के कारण इंग्लैंड ने सुपर ओवर टाई होने के बाद भी खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट इंग्लैंड की जीत का श्रेर्य ओवर थ्रो के छह रन को दे रहे हैं। इसके साथ ही ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को छह रन दिए जाने को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है। जानिए क्या है पूरी खबर।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल, न्यूजीलैंड से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब इंग्लैंड को जीत के लिए तीन गेंदो में नौ रनों की ज़रूरत थी, तो स्टोक्स के डीप मिडविकेट पर दो रन लेने के दौरान थ्रो उनके बैट से लगकर बाउंड्री की तरफ चला गया। ऑनफील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने सहयोगी अंपायर से बात करने के बाद इंग्लैंड को छह रन दिए। इन रनों ने इंग्लैंड की राह आसान कर दी और मैच टाई हो गया।
जानिए क्या कहता है नियम
क्रिकेट में ओवर थ्रो के नियम 19.8 के मुताबिक, "अगर ओवर थ्रो से बाउंड्री मिलती है, तो इसमें दौड़कर लिए गए रनों के साथ बाउंड्री के रन भी दूसरी टीम को पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे। इस दौरान इसमें सिर्फ वो रन जोड़े जाएंगे, जिसे बल्लेबाजों ने पूरा कर लिया हो।" नियम के अनुसार फील्डर के थ्रो रिलीज करने से पहले अगर बल्लेबाज़ एक दूसरे को क्रॉस कर लेते हैं, तभी वह रन ओवर थ्रो में शामिल किया जाएगा।
स्टोक्स और आदिल राशिद ने दूसरे रन के लिए एक दूसरे को नहीं किया था क्रॉस
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के ओवर थ्रो विवाद में नियम का दूसरा हिस्सा महत्वपूर्ण है। इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जब मार्टिन गप्टिल ने थ्रो फेंका तब तक स्टोक्स और आदिल राशिद ने दूसरे रन के लिए एक दूसरे को पार नहीं किया था। ऐसे में इंग्लैंड को छह की बजाय सिर्फ पांच रन ही मिलने चाहिए थे। हालांकि, नियमों में अस्पष्टता है और इसमें बल्ला लगने की बात भी नहीं की गई है।
बेन स्टोक्स ने मांगी माफी
मैच के दौरान इस घटना पर स्टोक्स ने तुरंत ही दोनों हाथ उठाकर मांफी मांगी थी। स्टोक्स ने कहा, "आखिरी ओवर में जब गेंद मेरे बल्ले पर लगकर 4 रन के लिए गई तो मैंने केेन से उस बात के लिए मांफी मांगी थी।"
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मामले को बताया था शर्मानक
केन विलियमसन ने इस बारे में कहा, "यह शर्मनाक था कि गेंद स्टोक्स के बल्ले पर लगी, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आगे कभी ऐसे पलों में फिर कभी ऐसा न हो। दुर्भाग्य से ऐसी चीजें समय-समय पर होती हैं, लेकिन यह उस खेल का हिस्सा है, जिसे हम खेलते हैं। मैं आलोचक नहीं होना चाहता हूं लेकिन उम्मीद करता हूं कि ऐसा फिर कभी न हो।" इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भावुक हो गए थे।
इंग्लैंड को छह रन देना अंपायरों की चूक थी- साइमन टॉफेल
महान पूर्व सीनियर अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा, "इंग्लैंड को छह रन देना अंपायरों की चूक थी। बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराने वाले ओवर-थ्रो के लिए इंग्लैंड को पांच की बजाय छह रन दिए गए।"