ICC महिला टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग: 16 साल की शफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज़
2020 महिला टी-20 विश्व कप में धमाल मचा रही 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ शफाली वर्मा ने बुधवार को ICC द्वारा जारी की गई महिला बल्लेबाज़ों की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। ताज़ा रैंकिंग में शफाली न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। सिर्फ 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली शफाली ने 761 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया। आइये जानें महिला टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में क्या है ताज़ा अपडेट।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है शफाली का प्रदर्शन
महिला टी-20 विश्व कप के चार मैचों में शफाली ने अब तक 40.25 की औसत और 161.00 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। इस दौरान शफाली के बल्ले से 18 चौके और नौ छक्के निकले हैं। टूर्नामेंट में शफाली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे तेज़ी से रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। शफाली के इस प्रदर्शन का ही उन्हें इनाम मिला है।
छठे नंबर पर पहुंची स्मृति मंधाना
जहां शफाली को विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला, वहीं टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन कर रहीं स्मृति मंधाना को रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ। मंधाना अब ताज़ा रैंकिंग में 701 अंको के साथ छठे नंबर पर लुढ़क गई हैं। महिला टी-20 विश्व कप में मंधाना ने क्रमश: 10, 11 और 17 रन बनाए हैं। महिला टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ों की टॉम-10 रैंकिंग में भारत की जेमीमा रोड्रिग्स 658 अंको के साथ 9वें स्थान पर हैं।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम हैं सोफी एक्लेस्टोन
ICC द्वारा जारी महिला टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले नंबर पर कायम हैं। एक्लेस्टोन 2020 महिला टी-20 विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (9) विकेट लेने वाली भारत की पूनम यादव गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग में 704 अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं। भारत की दीप्ती शर्मा 723 अंको के साथ पांचवें और राधा यादव सातवें नंबर पर हैं।
कल यानी 5 फरवरी को नंबर वन बल्लेबाज़ और नंबर वन गेंदबाज़ का होगा आमना-सामना
महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट गाउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में महिला टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग की नंबर वन बल्लेबाज़ शफाली वर्मा और नंबर वन गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन आमने-सामने होंगी।