जानिए कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अगले चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी को भारतीय टीम का नया चीफ सेलेक्टर घोषित किया। सुनील चयन समिति में एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे। सुनील की अगुवाई में ही चयन समिति अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। इसके साथ ही गगन खोड़ा की जगह पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरविंदर सिंह भी चयन समिति में शामिल किए गए हैं। आइये जानें कौन हैं सुनील जोशी।
क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया है सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का चयन
चयन समिति में इन दो पोज़ीशन के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पांच उम्मीदवारों का चयन किया था, जिसके बाद बुधवार को सभी का साक्षात्कार लेने के बाद सुनील और हरविंदर का चयन हुआ। CAC में अरुण लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक हैं।
कौन हैं सुनील जोशी?
6 जून, 1970 को कर्नाटक के गदग में जन्में सुनील जोशी क्रिकेट को लेकर अपने पैशन के लिए काफी फेमस हैं। सुनील बचपन में क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए प्रतिदिन 64 किलोमीटर दूर हुबली जाया करते थे। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ व बाएं बाथ के ही बल्लेबाज़ सुनील को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही महारथ हासिल थी। 1992-93 से अपने घरेलू क्रिकेट का सफर शुरू करने वाले सुनील ने 1996 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने स्पेल के लिए आज भी याद किए जाते हैं सुनील
सुनील का नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फेंका गया यादगार स्पेल याद आ जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सुनील ने 10 ओवर में छह मेडन के साथ सिर्फ छह रन देकर पांच विकेट लिए थे। सुनील एक समय भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा थे और उनका काम अनिल कुंबले के साथ स्पिन गेंदबाज़ी संभालना और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी में योगदान देना था।
कोचिंग में भी हाथ आज़मा चुके हैं सुनील
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सुनील कोचिंग में भी हाथ आज़मा चुके हैं। सबसे पहले सुनील भारतीय घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के कोच बने थे। इसके बाद सुनील ने जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ भी काम किया। दिसंबर 2015 में सुनील ओमान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बने। 2016 टी-20 विश्व कप में ओमान ने भी हिस्सा लिया था। इसके साथ ही सुनील बांग्लादेश क्रिकेट टीम और IPL फ्रेंचाइज़ी किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।
सुनील जोशी का क्रिकेटिंग करियर
भारत के लिए 15 टेस्ट में सुनील ने 41 विकेट और 352 रन बनाए हैं। टेस्ट में सुनील का सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। वहीं वनडे क्रिकेट के 69 मैचों में सुनील के नाम 584 रन और 69 विकेट हैं। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 160 मैचों में सुनील के नाम 5,129 रन और 615 विकेट हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 163 मैचों में सुनील के नाम 1,729 रन और 192 विकेट हैं।